रामा-राम की सुबह तक बीकानेर के इन बाजारों में गाड़ी लेकर जाना मना है

    नपासर टाइम्स। शुक्रवार सुबह धनतेरस से 13 नवंबर सुबह रामा-सामा तक बीकानेर के प्रमुख बाजारों में सिर्फ पैदल खरीदारों और राहगीरों को आवाजाही की अनुमति होगी। इन बाजारों मंे गाड़ियां प्रतिबंधित होगी। सिर्फ पासधारी विशेष वाहन ही पुलिस की परमिशन से गुजर सकेंगे। एसपी तेजस्विनी गौतम ने लोगों से अपील की है कि त्यौहार के मौके पर व्यवस्था और यातायात सुचारू रखने में सहयोग करें। उन्होंने गुरुवार को कलेक्टर कुमारपाल गौतम के साथ शहर के इन बाजारेां का पैदल चलकर मुआयना भी किया।

    10 से 13 नवंबर सुबह तक इन रास्तों पर गाड़ियां बंद :

    • कोटगेट से केईएमरो रोड, सार्दुलसिंह सर्किल।
    • कोटगेट से सट्टा बाजार, लालजी होटल से रेलवे स्टेशन।
    • अग्रसेन सर्किल, बोथरा कॉम्पलैक्स, कोयला गली।

    त्योहारी पार्किंग :

    रतनबिहारी पार्क, लक्ष्मीनाथजी की घाटी बड़ा बाजार, राजीव मार्ग, फोर्ट स्कूल, सार्दुल स्कूल, पाबू पाठशाला, त्यागी वाटिका। सेना के वाहनों की पार्किल सार्दुल सर्किल के पास होगी