नापासर टाइम्स। शुक्रवार को पंचायत समिति बीकानेर में साधारण सभा का आयोजन प्रधान लालचन्द आसोपा की अध्यक्षता में हुआ,बैठक में उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार,पंचायत समिति सदस्यों,सरपंचगणों व विभाग के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमे जल,विद्युत स्वास्थ्य, रसद, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग सामाजिक न्याय एवं महिला एवं अधिकारिता, कृषि विभाग के साथ-साथ पेयजल विभाग से अधिशाषी अभियन्ता विजय वर्मा व विद्युत विभाग से अधिशाषी अभियंता मनमोहन शेखावत सहित उच्चाधिकारियों ने भाग लिया।
साधारण सभा मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत ग्राम से प्राप्त कि वर्ष 2023-24 में कुल 3469 कार्यों पर राशि रूपये 30300 लाख रूपये का बजट एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के वार्षिक के अनुमोदन पर चर्चा कर एजेण्डा को विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा द्वारा पढ़कर उपरान्त अनुमोदन किया गया। इस बैठक पंचायत समिति सदस्यों एवं सरपंचागणों द्वारा ग्रामीणों में विभिन्न विभागों की
समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया जिसमें पेयजल हेतु जल मिशन योजना को समय पर पूर्ण करवाना एवं पेयजल स्टोरेज हेतु उच्च जलाश्य व पाईप लाईन को उक्त योजना में शामिल करने व साथ ही स्वच्छ पेयजल हेतु आरओ प्लांट लगाने हेतु तथा जल मिशन योजना में ठेकेदार द्वारा कार्य के दौरान सड़क नाली आदि क्षतिग्रस्त किये जा रहे को दुरुस्त करवाने की मांग की गई.पेयजल विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विजय वर्मा द्वारा अवगत करवाया गया कि 28 मार्च से नहर बन्दी की जानी प्रस्तावित है जिसको समय रहते जनप्रतिनिधी पेयजल स्टोरेज में सहयोग करें ताकि गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत नहीं हो,पंचायत समिति सदस्य सुश्री शयद शाहिन द्वारा अवगत करवाया गया कि विद्यालयों से प्रतिनियुक्ति पर अन्य जगहो पर लगे विषय विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति का मूल पदस्थापित पर लगाने की मांग की गई, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार द्वारा सदस्यों को अवगत करवाया गया कि गावों में रास्ता कटान, आबादी भूमि विस्तार, शमशान भूमि,चारागाह विकास व विद्यालयों तथा चिकित्सा स्वास्थ्य भवनों आदि की भूमि आरक्षित पूर्व में प्रशासन गांवो के संघ अभियान में किये जा चूके है परन्तु फिर भी कोई प्रस्ताव शेष रहे है तो प्रस्ताव प्रस्तुत करें जिनका नियमानुसार निस्तारण कर दिया जायेगा साथ ही राष्ट्रीय खादय सुरक्षा योजना अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है उसमें पात्र परिवार के प्रार्थना पत्र में त्रुटिया है उसकी पूर्ति करवाकर ईमित्र के माध्यम से प्रस्तुत करें ताकि उनका निस्तारण कर दिया जायेगा इसके साथ उपखण्ड अधिकारी द्वारा राज्य सरकार की पलेगसिप योजनाओं में से चिरंजीव स्वास्थ्य योजना में वंचित परिवार को जोड़ने की अपील माननीय जनप्रतिनिधियों से की गई व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लाभान्वित व्यक्तियों का वार्मिक भौतिक सत्यापन समय पर करवाने का अनुरोध किया,बैठक के अन्त में प्रधान महोदय द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी को धन्यवाद देते हुये बैठक का समापन किया गया।