आईपीएस डॉ मेहरड़ा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया,30 जून को होने वाला था रिटायमेंट, भजनलाल सरकार ने जन्मदिन से पहले ही दे दिया तोहफा

नापासर टाइम्स। भजनलाल सरकार ने आईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को कार्यवाहक डीजीपी बनाकर बड़ा तोहफा दिया, जो 30 जून को रिटायर होने वाले हैं। रवि प्रकाश ने इसे अपने जन्मदिन का तोहफा बताया, उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया। भाजपा अनुसूचित जाति के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कड़ेला ने कहा कि मेहरडा का कार्यकाल बढ़ाया जाए ताकि राजस्थान के दलितों में एक नई रोशनी का संचार हो।