किसान आंदोलन के चलते राजस्थान बीकानेर संभाग के तीन जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, और अनूपगढ़ में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने आदेश जारी किए है। आज किसान आंदोलन के कारण सावधानी बरतते हुए इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया है।संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया के आदेशानुसार, यह कदम कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।इस संदर्भ में, IG ओमप्रकाश पासवान ने भी अनुशंसा की थी कि इस आंदोलन के दौरान संभावित अशांति या उपद्रव को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया जाए।
*इंटरनेट सेवाएं अगले 24 घंटों तक बंद रहेंगी*
इस निलंबन का मुख्य उद्देश्य अफवाहों का प्रसार रोकना और सामाजिक माध्यमों पर गलत सूचना फैलाने की कोशिशों को नाकाम करना है। इस तरह के कदम अक्सर तनावपूर्ण स्थितियों में सामुदायिक सुरक्षा और शांति बहाल करने के लिए उठाए जाते हैं।आदेश के अनुसार, इंटरनेट सेवाएं अगले 24 घंटों तक बंद रहेंगी, लेकिन स्थिति की समीक्षा के बाद इसे और बढ़ाया जा सकता है या पूर्ववत किया जा सकता है।प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों में न फंसने की अपील की है। साथ ही, लोगों को आधिकारिक सूचनाओं और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।इस बीच, सुरक्षा बलों और पुलिस को भी उच्च सतर्कता पर रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इन निर्देशों में कहा गया था कि पुलिस बल इंटेलीजेंस तंत्र को सतत निगरानी और सूचनाओं पर प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग करनी होगी। इसके अलावा भ्रामक तथ्यों और अफवाह पर मीडिया में सही जानकारी देनी होगी। शांति समितियां और सीएलजी के प्रमुख लोगों के साथ बैठक करने की भी बात कही गई थी। प्रशासन से कहा गया था कि एंबुलेंस, क्रेन, फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन, वज्र वाहन और दंगा विरोधी उपकरणों की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें।
*पंजाब रूट पर रोडवेज का संचालन प्रभावित*
किसान आंदोलन के मद्देनजर श्री गंगानगर से पंजाब को जाने वाले रास्तों को बंद किया गया है। पंजाब रूट पर जाने वाली निजी और रोडवेज बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। हनुमानगढ़ जंक्शन थाने के जवानों की ओर से अबोहर रोड के ग्रेफ चौराहे के पास बेरिकेडिंग कर नाकाबंदी शुरू की गई। जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री के नेतृत्व में नाकाबंदी कर रहे पुलिस जवानों ने आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की। आवाजाहीं पर नियंत्रण के लिए बेरिकेड्स लगाए गए। मौके पर मिट्टी के कट्टे भरवाकर रखवाए गए हैं। साथ ही जेसीबी और क्रेन की व्यवस्था की गई है।