बीकानेर, 12 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर शनिवार को ‘यूथ चला बूथ’ कार्यक्रम के तहत जिले भर में विभिन्न गतिविधियां हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार स्वीप से जुड़े विभागों ने यह कार्यक्रम आयोजित किए। युवाओं की इन गतिविधियों में प्रभावी भूमिका रही।
इस दौरान राजकीय डूंगर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व पर बताया। कॉलेज ईएलसी प्रभारी डॉ. नंदिता सिंघवी ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर विशाल सारण, दूसरे स्थान पर यश सिंह और तीसरे स्थान पर पलक व सुरेश बरार रहे। डॉ असमां मसूद, डॉ विश्वप्रभा गुप्ता, डॉ प्रभा शेखावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में बताया और इसके तहत होने वाली गतिविधियों से जुड़ने की अपील की। डॉ साधना भंडारी ने आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. नीलमणि, डॉ. केसरमल ,डॉ. सुनीता, हरिराम गोदारा आदि उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय प्रशिक्षक वाई बी माथुर ने विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी। विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। इस दौरान ‘मैं भारत हूं’ गीत लिए प्रसारित किया गया।
उधर, मंडा इंजीनियरिंग कॉलेज में तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में बताया गया एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।
शिक्षा विभाग में स्वीप के नोडल अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि शनिवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर पूरे जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर कई तरह की गतिविधियां आयोजित हुई ।राजकीय बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं ने मतदान संबंधी कई रंगोलियां बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। बोथरा स्कूल की प्रधानाचार्य भारती शर्मा भी इस दौरान मौजूद रही। राजकीय मेजर जेम्स थॉमस उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य नाजिमा अजीज ने बताया कि ऐसा माना जाता है कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर विद्यालय के छात्रों ने भी रंगों के माध्यम से कलाकृतियां उकेरी और मतदान से जुड़े स्लोगन लिखे। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन किया गया। एएलएमटी सुभाष चौधरी ने विद्यार्थियों की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दिया। विद्यार्थियों ने मॉक पोलिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया समझी।
उधर, सौर चेतना संस्थान द्वारा संचालित विशेष विद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ ली और सभी को अधिक से अधिक मतदान का संकल्प लिया।