नापासर टाइम्स। कस्बे में बुधवार दोपहर तीन बजे बाद से अभी तक कभी तेज,कभी धीमी बरसात का दौर जारी है,जिससे कस्बा जलमग्न हो गया है,कई जगह निकासी के अभाव में बरसाती पानी का भराव होने से आवागमन में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,स्टेशन रोड़ पर नीमड़ी वाला सदन के आगे,गर्ल्स स्कूल के आगे,रामसर रोड़ चौराहे से सींथल रोड़,देशनोक रोड़ गणेश जी मन्दिर के पास सहित अनेकों जगह पानी भरा है,देशनोक रोड पर सुभाष क्लब के पास नई डाली गई सीवर लाइन चेंबर मिट्टी से जाम हो गए जिसकी वजह से पानी इकट्ठा हो गया ,हालांकि यहां पर जल भराव पिछले लंबे समय से होता हैं,यहाँ के दुकानदारो ने बताया कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत के ठेकेदार द्वारा बिना लेबल,बिना मेजरमेंट सीवर लाइन डाली जिससे यहां पर बरसात के समय जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है, यहां पर स्थानीय व्यापारी महेश तिवाड़ी, श्रवण सोनी,नंद किशोर सुथार,दीपक माली, राज कुमार ,शुभम सोनी,नवल दैया,मनमोहन स्वामी,बजरंग लखानी सहित दुकानदारों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए ये बात बताई हैं,उन्होंने बताया की इस प्रकार की सीवरेज लाइन डालने से सुविधा की जगह दुविधा होने लगी हैं ,मौके पर देखा तो युवा दुकानदार महेश तिवाड़ी स्वयं चालू बारिश के अंदर सीवर लाइन के चेंबर साफ करते हुए नजर आ रहे थे,स्थानीय दुकानदारों ने बताया की ग्राम पंचायत द्वारा जो ये सीवर लाइन डाली गई हैं ये सिर्फ एक बजट को पूरा किया गया है,इन दुकानदारों में ग्राम पंचायत के खिलाफ गहरी नाराजगी थी।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर नापासर में बारिश का दौर रुक रुककर जारी,जलमग्न हुआ कस्बा,निकासी के अभाव...