वार्डपंच का नवाचार,नापासर के वार्ड नम्बर 30 में पेंशन सत्यापन के लिए लगाया नि:शुल्क शिविर, वार्ड के पेंशनधारी हुए लाभान्वित

नापासर टाइम्स। ग्राम पंचायत के वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी की ओर से गुरुवार को नि:शुल्क पेंशन सत्यापन व योजनाएं जन-जन तक शिविर लगाया गया। स्वामी ने बताया कि मेरे वार्ड में पेंशनधारी नागरिकों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े जिसके चलते वार्ड में एक दिवसीय पेंशन सत्यापन शिविर वार्ड पंच द्वारा नि:शुल्क लगाया गया जिसमे बुजुर्गो को लाभ मिला! शिविर में फिंगर प्रिंट तथा आईरिस मशीन द्वारा पेंशनधारियों का सत्यापन किया गया पेंशन सत्यापन में लगने वाला सम्पूर्ण शुल्क वार्ड पंच गौरीशंकर द्वारा वहन किया गया है ! *कैंप का मुख्य उद्देश्य* आमजन को उनके अधिकारों, जनहितैषी योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना कैम्प का मुख्य उद्देश्य है। ताकि कोई भी पेंशनधारी सत्यापन से वँचित ना रहे व उनके अधिकारों का लाभ मिलता रहे! स्वामी ने बताया की कुछ वृद्ध जन कैप तक नहीं आ पाए उनका घर घर जाकर फिंगर प्रिंट तथा आईरिस मशीन द्वारा पेंशन सत्यापन का कार्य नि:शुल्क किया गया! कैप में वार्ड के निवासियो के साथ ई मित्र संचालक घनश्याम तिवाड़ी मौजूद रहे।