नापासर टाइम्स। कस्बे की गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बालिकाओं को समाज सेवा शिविर के अंतर्गत उपभोक्ता सरंक्षण,आपदा प्रबंधन व सड़क सुरक्षा के तहत यातायात नियमो की जानकारी दी गई,थाने के एचएम टीकूराम पुनिया ने बालिकाओं को यातायात के साथ-साथ सोशल मीडिया अपराध,बालिका सुरक्षा के सबन्ध में भी बताया,मोबाइल का सदुपयोग करने,सुबह जल्दी उठकर ध्यान लगाने,मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी,व्याख्याता इंदिरा शर्मा ने बताया कि यह शिविर 17 मई से 31 मई तक चल रहा है,जिसमे बालिकाओं को प्रतिदिन अलग अलग विषयो पर जानकारी दी जा रही है,इस अवसर पर प्राचार्या सुमन स्वामी,व्याख्याता इंदिरा शर्मा,अध्यापक श्रवण कड़ेला आदि उपस्थित रहे।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में समाज सेवा शिविर...