नापासर थाने में नए कानूनों की दी जानकारी,केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया

नापासर न्यूज। सोमवार को जयपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नापासर थाने में देखा गया। जयपुर में आज शाह ने आपराधिक कानूनों पर आधारित एक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। एफएसएल के लिए वाहनों और महिला सुरक्षा संबंधी पेट्रोलिंग के लिए स्कूटियों और मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाई। वहीं मुख्य रूप से उन्होंने 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरूआत की। इस योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने पर केंद्र सरकार की ओर से 33 हजार व राज्य सरकार की ओर से 17 हजार रूपए की सब्सिडी दी जाएगी। नापासर थाने में आयोजित कार्यक्रम में थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा। थानाधिकारी सुथार ने कार्यक्रम के बाद सीएलजी सदस्यों को अपराधों के प्रति जागरूकता अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आधुनिकता के साथ अपराधों की प्रकृति भी बदल रही है, ऐसे में जागरूकता व सतर्क रहना अपराधों में कमी ला सकेगा। उन्होंने नए कानूनों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नए कानूनों पर बनाई गई बुकलेट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष जसवंत दैया,गोपीकिशन सोनी,श्यामसुंदर सुथार,महावीर सोनी,आसू सोनी,लोकेश पुरोहित,रामकिशन बाहेती,डुंगरदान बीठू,चंपालाल गोयल,सुरक्षा सखी मोनिका, नीतू, भारती, लक्ष्मी सहित सींथल,बेलासर,तेजरासर,कल्याणसर गाँवो से अनेक मौजिज लोग शामिल हुए।