नापासर टाइम्स। कस्बे की गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पूरे प्रदेश के विद्यालयों में बनाए जा रहे ‘सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान’अभियान के तहत 3 से 13 वर्ष तक के विद्यार्थियों को गुड टच,बेड टच के बारे में संदर्भ प्रभारी श्रीमती शमा परवीन ने जानकारी दी,इस प्रशिक्षण में
एनएसएस प्लस 2 की स्वयंसेविका ने सहयोग किया व स्वयं भी प्रशिक्षण लिया,संस्था प्रधान श्रीमती सुमन स्वामी व कक्षा 1-8 तक की कक्षा अध्यापिकाएं अपनी कक्षा के समूह के साथ उपस्थित रहीं। एनएसएस प्लस 2 की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री मीना रानी ने भी इस प्रशिक्षण में संबोधित किया व विद्यार्थियों को भयमुक्त रहकर अपनी बात कहने का संदेश दिया।