उद्योगपति व भामाशाह पूनम कुलरिया सिलवा बने विश्वकर्मा सुथार समाज सेवा समिति संस्था के अध्यक्ष

नापासर टाइम्स। भामाशाह, युवा उद्यमी, समाज रत्न, बीएनपी इंटीरियर के सीएमडी पूनम कुलरिया मूलवास सिलवा को श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सेवा समिति संस्था का अध्यक्ष बनाया गया है। ये निर्णय मंगलवार को नोखा के विश्वकर्मा समाज भवन में सुथार समाज के तत्वावधान में आयोजित श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सेवा समिति संस्था की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है।

पूनम कुलरिया ने अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज जनों, चाचा मघाराम कुलरिया, बड़े भाई भंवर-नरसी कुलरिया का आभार जताते हुए समाज व संस्था के सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर चलने की भावना को व्यक्त किया। जिस पर सभी समाज जनों ने उनके प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान समाज की आगामी गतिविधियों के बारे में चर्चा कर रूपरेखा तय की गईं।

बैठक में मघाराम कुलरिया, मांगीलाल धामू, चांदमल धामू, पूनमचंद उत्तम, जुगलकिशोर नागल, हरिराम माकड़, रूपा राम धामु, पुखराज सुथार, प्रेम कुलरिया, मानमल माकड़, दिनेश बरड़वा, नंदकिशोर मांडण पांचु, कमल सुथार, सांवर मल माकड़, हनुमान धामु, राजूराम उत्तम उपस्थित रहे। घोषणा के साथ ही सुथार समाज के लोगों व युवाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की व सोशल मीडिया व फोन पर बधाइयां का तांता लग गया। पूनम कुलरिया ने बताया कि समाज के चहुंमुखी विकास के लिए सबसे पहले समाज को संगठित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि समाज को संगठित व शिक्षित तथा भावी पीढ़ी को संस्कारित किए बिना समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों के पास धन की कमी नहीं है, लेकिन उसका समाज के हित में सदुपयोग लेना व युवाओं को मार्गदर्शन करना तथा उन्हें उच्च शिक्षा, तकनीकी, कौशल आदि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने समय के साथ सोच में बदलाव कर समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी को प्रयास करने का आग्रह किया।

उन्होंने आपसी मनमुटाव भुलाकर समाज के लोगों को एक-दूसरे की मदद करने, सामाजिक एकता व विकास के लिए काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पूरे समाज को साथ लेकर नोखा सुथार समाज की विश्व स्तर पर केंद्र बिंदु के रूप में पहचान बनाई जाएगी। इससे पहले समाज के लोगों ने ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया व भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया द्वारा खेल, शिक्षा, चिकित्सा, बालिका शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक सरोकारों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।