नापासर टाइम्स। नापासर थाना क्षेत्र एवं बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुसाईसर में आज शुक्रवार को इंदिरा रसोई ग्रामीण का शुभारंभ सरपंच राम कैलाश गोदारा एवं परियोजना प्रबंधक गिरिराज सिंधिया द्वारा फीता काट कर किया गया ।ग्राम विकास अधिकारी संतोष भील ने बताया की इस रसोई का संचालन राजीविका समूह की महिला द्वारा किया जायेगा एवं ये योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा रसोई योजना का मुख्य उद्देश्य कोई भूखा ना सोए,इसी संकल्प के साथ ये योजना चलाई जा रही है, सरकार द्वारा इंदिरा रसोई में आठ रुपए में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाना । इंदिरा रसोई के शुभारंभ पर ग्राम विकास अधिकारी संतोष भील एवं ग्रामीण मोजूद रहे।