श्रीडूंगरगढ़ में कल से अनिश्चितकालीन बाजार बंद,कमेटी में शामिल हुए नए सदस्य,आंदोलन की चेतावनी

नापासर टाइम्स। नाबालिग के स्कूल की शिक्षिका के साथ गायब होने के मामले में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है और वहीं दूसरी ओर नागरिकों में आक्रोश बढ़ रहा है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद परिजनों का आक्रोश बढ़ गया है और वे इसे लव जिहाद का मामला बता रहें है। मामले को लेकर नोखा, सरदारशहर, रतनगढ़ में आज प्रदर्शन हुए व नाबालिग को दस्तयाब करने की मांग की जा रही है। प्रदर्शन का मोर्चा संभाल रही सात सदस्यीय कमेटी की सदस्य संख्या में विस्तार किया गया है। कमेटी में अब 17 सदस्यों को शामिल किया गया है। जिनमें श्यामसुदंर पारीक, भैराराम डूडी, प्रदीप जोशी, सीताराम सोनी, संतोष बोहरा, श्यामसुदंर जोशी, भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, विवेक माचरा, आशीष जाड़ीवाल, रामगोपाल सुथार, छैलूसिंह शेखावत, जगदीश स्वामी, बाबूलाल सुनार, संजय करनाणी, भंवरलाल दुगड़ को भी शामिल किया गया है। श्याम सुदंर पारीक ने कल से अनिश्चित कालीन बाजार बंद की घोषणा करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चार दिन इंतजार किया अब पुलिस पर भरोसा नहीं। पुलिस लगातार गुमराह करते हुए हमारी भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। पारीक ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस की ढिलाई के कारण का अब तक नहीं मिली है। बता देवें बड़ी संख्या में लोग बाहर मौजूद है।