नापासर टाइम्स। बीकानेर में मानसून की बारिश खत्म होने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अर्से बाद बीकानेर में दोपहर का पारा यहां तक पहुंच पाया है। पहले बिपरजॉय तूफान और बाद में मानसून की बारिश के कारण तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं हो पाई थी, हालांकि बिपरजॉय तूफान से पहले पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार भी गया था।
दिन के साथ अब रात भी गर्म होने लगी है। बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। अब न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से आगे बढ़कर 30.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पिछले दिनों तक ये भी 25 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था। सामान्य तौर पर बीकानेर में जुलाई के पहले सप्ताह में इतना ही तापमान रहता है। मौसम विभाग ने फिलहाल कार में बारिश की कोई उम्मीद नहीं जताई है, ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रह सकता है। आने वाले दिनों में दिन का पारा फिर से 45 के आंकड़े को छू सकता है।
स्कूल खुलने के साथ ही गर्मी बढ़ गई है, जबकि छुट्टियों के अंतिम दिनों में गर्मी नहीं थी। उम्मीद की जा रही थी कि स्कूल खुलते ही बारिश का दौर चलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आमतौर पर मानसून जुलाई के पहले सप्ताह में ही सक्रिय रहता है लेकिन इस बार बीकानेर में तय समय से छह दिन पहले मानसून आकर आगे भी बढ़ गया। पिछले दिनों देशभर में अंतिम छोर बीकानेर और दौसा को ही छूकर मानसून आगे बढ़ा था ।