*श्रीमती सीएम मूंधड़ा फाउंडेशन ट्रस्ट के रामसर रोड़ स्थित फार्म हाउस पर ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का हुआ उदघाटन*

नापासर टाइम्स। कस्बे के श्रीमती सीएम मूंधड़ा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा रामसर रोड स्थित अपने फार्म हाउस पर ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस का उद्धघाटन सागर मठ के रामेश्वरानंद महाराज ने किया,इस अवसर पर प्रधान लालचन्द आसोपा,सरपंच पति रतिराम तावनिया,ट्रस्ट के देवकिशन मूंधड़ा, श्रीकिशन मूंधड़ा, कालूराम मूंधड़ा, गणेश लाल नागर, महावीर प्रसाद मूंधड़ा,बाबूलाल मोहता,अशोक मंडल आदि उपस्थित रहे। अश्वी इरिगेशन के भरत पटेल ने बताया की हाईड्रो पॉली हाउस एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से ऑफ सीजन में भी सब्जियों तथा फूलों की खेती आसानी से की जाती है. यह तकनीक प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में एक असरकारक सिद्ध हुई है. सब्जियों या फूलों का चुनाव पॉली हाउस संरचना, सब्जियों या फूलों की बाजार में मांग और बाजार कीमत पर निर्भर है. यह एक संरक्षित खेती है जिसमें सब्जियों में ककड़ी, लौकी, शिमला मिर्च, खीरा, गोभी, टमाटर आदि तथा फूलों की खेती में जरबेरा, कारनेशन, गुलाब, अन्थरियम आदि को पॉली हाउस में उगाया जाता है. घटती जोत और अधिक मुनाफे के कारण भी किसान इस प्रकार की खेती का रुख कर के देवकिशन मूंधड़ा ने बताया कि हम चाहते है कि बीकानेर ओर आसपास के जो खेती करते है उनके सामने ओर अवसर है फसल प्राप्त करने का वह भी शुद्ध और ऑर्गेनिक सब्जी जिसमे भरपूर मात्रा में प्रोटीन हो ताकि जो हम रासायनिक सब्जी खाते है वह स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक होती है साथ ही कस्बे के लोगो को रोजगार मुहैया करवाना।