आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनजर शांति व्यवस्था हेतु अपराधियो व दो से अधिक मुकदमो वाले व्यक्तियों को पाबंद करे-एसपी,बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने किया नापासर थाने का औचक निरीक्षण,देखे फोटोज

नापासर टाइम्स। बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने गुरुवार शाम को नापासर पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया,एसपी ने थाना परिसर,रिकॉर्ड का निरीक्षण किया,थानाधिकारी विश्नोई ने एसपी को थाना परिसर में जर्जर पड़े पुलिसकर्मियों के क्वाटर दिखाए,एसपी ने जल्द ही इन क्वाटरो को नकारा घोषित कर भामाशाहों के सहयोग से नए बनवाने का आश्वासन दिया,एसपी ने एसएचओ कक्ष में थानाधिकारी सन्दीप विश्नोई से दर्ज लंबित मामलों की जानकारी ली,इसके बाद थाने के जवानों ने एसपी को सलामी दी,एसपी ने जवानों से उनकी पोस्टिंग उनके क्षेत्र की जानकारी ली,जवानों को किसी तरह की समस्या तो नही है इस बारे में पूछा,पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनजर शांति व्यवस्था हेतु सक्रिय अपराधी व दो से अधिक मुकदमो वाले व्यक्तियों के विरूद्व पाबंद करने की अधिक से अधिक सख्त कार्यवाई करे। चुनावो में पूर्णतया निष्पक्षता हो, प्रत्येक पुलिसककर्मी व्यवहार की आचरण की और काम की ईमानदारी रखे, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करते हुए रिवार्ड पाए,पुलिसकर्मियों की किसी भी तरह की शिकायत नही आनी चाहिए,अन्यथा सख्त कार्यवाई की जाएगी,एसपी तेजस्वनी गौतम ने थाना निरीक्षण में लगभग संतुष्टि जताई,कुछ चीजों को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एचएम टीकूराम पुनिया,एएसआई संतोषनाथ,हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार,राजेश कुमार सहित कॉन्स्टेबल उपस्थित रहे।