बाजार क्षेत्र में नो पार्किंग में आवागमन कर रहे दस वाहन चालकों के काटे चालान,त्योहार को देखते हुए बाजार में दो दिन रहेगी सख्ती

नापासर टाइम्स। शनिवार को थाना पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल डीओ कृष्ण कुमार ने मय जाब्ते बाजार क्षेत्र में दीपावली पर भीड़भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिनभर गश्त की,इस दौरान नो पार्किंग जॉन में आवागमन कर रहे दस वाहन चालको का चालान काटकर जुर्माना वसूला,दो दिन यही व्यवस्था रहेगी,बाजार के अंदरूनी क्षेत्र में बाइक ले जाने पर भी पाबंदी रहेगी,शनिवार को पुलिस के जवानों ने दिनभर ड्यूटी करते हुए बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाएं सम्भाली,गौरतलब है कि दीपावली के दो तीन दिन भारी भीड़ रहती है,वाहनो के कारण आमजन को परेशान होना पड़ता है,पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था संभालने से आमजन सहित दुकानदारों को राहत मिली है। टेक्सी स्टैंड भी दूर किया गया है बाजार से निजी गाड़ियों के स्टैंड को भी हटाया गया है।ह