नापासर टाइम्स। विधानसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नापासर सहित थाना क्षेत्र के गांव सींथल,मुंडसर,रामसर में सयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। नापासर थाने के एचएम टिकुराम ने बताया कि इस फ्लैग मार्च में बीएसएफ के सहायक कमांडेड नागेंद्र सिंह नरूका,प्रशिक्षु सीओ गंगाशाहर चंदन प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। नापासर में यह फ्लेग मार्च पुलिस थाने से मुख्य बाजार,गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय,हॉस्पिटल रोड,सीनियर सेकेंडरी स्कूल होते हुए ग्राम पंचायत बस स्टैंड पहुंच कर सींथल, मुंडसर के लिए रवाना हो गया । इस दौरान अधिकारियों ने आमजन से निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान करने एवं किसी भी अप्रिय घटना को ना होने देने की अपील भी की । इसलिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। ज्ञात रहे की बीएसएफ के सहायक कमांडेड नागेंद्र सिंह नरूका पहले बीएसएफ क्राईम ब्रांच में रहे हैं।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और बीएसएफ ने निकाला नापासर में फ्लैग...