नापासर टाइम्स। भारतीय जनता पार्टी नापासर मण्डल की मंडल कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष जसवंत दैया की उपस्थिति में हुई जिसमें राजनैतिक प्रस्ताव के रूप में बिंदुवार प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं के बारे में बताते हुए कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्ताव रखा जिसका उपस्थित मण्डल सदस्यों ने समर्थन करते हुए अपने विचार कार्यकर्ताओं के समक्ष रखे। राजाराम ओझा ने पार्टी के आगामी जन आक्रोश कार्यक्रम के बारे में बताते हुए प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में बताया, जनता भयंकर रूप से परेशान है चाहे बिजली कटौती हो, चाहे यूरिया की कालाबाजारी हो, प्रतिदिन बढ़ रहे अत्याचार और अपराध से जनता त्रस्त है अब एकजुटता के साथ जनता की आवाज को जन आक्रोश के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर उठाना है,इस अवसर पर कांग्रेस की विफलताओं पर राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में जसवंत दैया, भंवरलाल ढाका, राजाराम ओझा,रामचंद्र गोयल, गोपी किशन सोनी, पुरुषोत्तम भाटी, सोहनलाल गर्ग, बाबूलाल भार्गव, अनुराधा पारीक, मंजू झंवर, कन्हैयालाल धर्ट, अशोक सोनी, रामचंद्र दैया, प्रकाश धामा,राकेश भार्गव,मनोज स्वामी आदि शामिल रहे।