जिला कलेक्टर की जन सुनवाई में नापासर के युवा प्रतिनिधियों ने उठाया पानी का मुद्दा,संघर्ष समिति संयोजक,उपसरपंच व वार्ड पंचों ने पानी की गंभीर समस्या से जलदाय विभाग के चीफ को करवाया अवगत,तुरन्त दिए ये आदेश

नापासर टाइम्स। बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार को हुई जनसुनवाई के दौरान नापासर कस्बे में पिछले 1 साल से पानी की गंभीर समस्या को लेकर राजस्थान जनसुनवाई अधिनियम बीकानेर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जलदाय विभाग बीकानेर के एडिशनल चीफ राजेश राजपुरोहित को नापासर कस्बे में पानी की मुख्य समस्या को लेकर एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया। नापासर ग्राम पंचायत उप सरपंच मंजू देवी सुथार,वार्ड पंच रामचन्द्र दैया, संघर्ष समिति संयोजक राम रतन सुथार, के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नापासर कस्बे में पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। राम रतन सुथार ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से जलदाय विभाग के चीफ राजेश राजपुरोहित को अवगत करवाते हुए बताया कि कस्बे में 50 हजार की आबादी होते हुए भी जलदाय विभाग के द्वारा कोई विशेष प्लान तैयार नहीं किया गया है, जल जीवन मिशन योजना में विशेष कमेटी बनाकर कार्य योजना बनाई जाए, नापासर जलदाय विभाग का बिजली कनेक्शन नापासर गांव के 24 घंटा बिजली रहने वाले फीडर में किया जाए, नापासर में पिछले लंबे समय से बंद पड़े हुए ट्यूबवेल को अति शीघ्र चालू करवाये, कुछ कुओं की स्वीकृति हुए दो वर्षो से अधिक समय हो गया है,नापासर कस्बे में वर्तमान में 31 पानी की अलग अलग मोहल्ले में सप्लाई हैं जिससे कस्बे में पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिलता हैं, जिसको लेकर विभाग द्वारा पानी को 4 से 6 भागो में बांटकर फिडर को अलग किया जाए,वर्तमान में नापासर कस्बे की आबादी को देखते हुए कम से कम 6 नए पानी के ट्यूबवेल का प्रस्ताव राजस्थान सरकार को भेजें क्योंकि नहर का पानी इतना दूषित है कि आए दिन नहरबंदी रहती है और दूषित पानी से कस्बे में बीमारियां फैलती है, जल जीवन मिशन योजना में नापासर गांव की आबादी के आसपास वांछित कॉलोनियों को भी जोड़ा जाए, नापासर के मुख्य जलदाय विभाग में पानी के जलहौद सफाई नियमित करवाई जाए क्योंकि हाल में पानी की टंकी पर सन 2019 लिखा हुआ है जिससे ज्ञात होता है कि पिछले 3 वर्षों से अधिक समय के मध्य होदो की सफाई नहीं हुई है, नापासर जलदाय विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता को इस संबंध में बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है, काफी बार संघर्ष समिति के बैनर तले कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता को नापासर जलदाय विभाग में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन ढाल के दो पात वाली बात है।

इस पर जलदाय विभाग के उच्चाधिकारी राजेश राजपुरोहित ने कनिष्ठ अभियंता मीणा को आदेश दिया
है कि दो नए पानी ट्यूबवेल के पिन प्वाइंट एवं स्वीकृत ट्यूबवेल को जल्द चालू करवाये ,जल्दी ही अलग कनेक्शन का कार्य हो, इसके अलावा जल्दी ही जलहोद की सफाई के आदेश भी दिए, इसके अलावा जलदाय विभाग के चीफ राजपुरोहित ने कनिष्ठ अभियंता को आदेश दिया कि बंद पड़े ट्यूबवेल को जल्द चालू करवाए,आगामी जल मिशन योजना में नापासर कस्बे 4 से 5 फीडर कर दिए जाएंगे, इस तरह जलदाय विभाग के चीफ ने कस्बे के युवाओं की पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए मौके पर ही कनिष्ठ अभियंता को आदेश फरमाए ।

जनसुनवाई में ये रहे मौजूद
उपसरपंच मंजू देवी सुथार, संघर्ष समिति संयोजक रामरतन सुथार,वार्ड पंच रामचंद्र दैया, वार्ड पंच अजय मेघवाल, वार्ड पंच विमल लधड़,वार्ड पंच शौकत अली,वार्ड पंच जेठी देवी, वार्ड पंच पिंकी देवी,वार्ड पंच हनुमान गिरी,वार्ड पंच लूणाराम भार्गव,वार्ड पंच चंदा देवी सहित वार्ड पंच एवम प्रतिनिधि एवं कस्बे के युवा मौजूद रहे।