नापासर टाइम्स। आज शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उन्नति हो वो भी पिछड़े दलित सांसी मोहल्ले में इसलिए सोहन लाल गोयल व मंजुदेवी झंवर की प्रेरणा से स्वर्गीय रतनी देवी झंवर के परिवार जनों ने एक कमरा बनाकर सांसी समाज के लोगों को सुपुर्द किया इस अवसर पर लालचन्द आसोपा प्रधान पंचायत समिति बीकानेर ने झंवर परिवार व गुरूजी सोहन लाल गोयल को धन्यवाद दिया तथा हर ज़रूरतमन्द घर में पानी के लिए कुंड निर्माण की घोषणा की
सरला देवी सरपंच नापासर ने मोहल्ले के विकास के लिए हर संभव सहायता करने की घोषणा की तथा पुर्व में निर्मित सामुदायिक भवन को मरम्मत करने की घोषणा की सोहन लाल गोयल ने बताया कि किस तरह इस मोहल्ले के शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया कि पुर्व में गांव के लोगों के सहयोग से बाबा रामदेव जी के मन्दिर का निर्माण किया गया था उसी के विस्तार के लिए झंवर परिवार ने एक कमरा मय अटैच लेट बाथ व बारामदे का निर्माण करा कर बच्चों के व मोहल्ले के लिए बहुत ही पुण्य का कार्य किया है इस अवसर पर रतिराम सरपंच प्रतिनिधि,शोकत अली, रामरतन सुथार, राम दैया,हरिराम जनागल,नरेंद्र सादाणी,मनोज आसोपा, मधुसूदन आसोपा, नारयण झंवर सांसी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।