किसान सम्मेलन में सीएम ने की जसरासर को तहसील का दर्जा देने, कॉलेज खोलने व गौण मंडी की घोषणाएं,जसरासर के विशाल किसान में उमड़े जनसैलाब से गदगद हुए सभी नेता

नापासर टाइम्स,जसरासर। यहां के विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जसरासर को तहसील का दर्जा देने, जसरासर में कॉलेज खोलने एवं यहां पर गौण मंडी खोलने की घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का भला कांग्रेस किया है और आमजन का भी हमेशा ख्याल रखा है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने सभी के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है और इसका फायदा जनता को मिल रहा है। इसका अंदाजा तीन दिनों में महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण करवाने वालों की संख्या से लगाया जा सकता है। भाजपा देश को विखंडन की ओर ले जाने वाली है। इसलिए जनता जागरूक होकर देशहित, किसान व आमजन के लिए कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को वापस लाने में जुट जाओ। अन्यथा सरकार बदलते ही हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं बंद कर दी जाएगी। किसान सम्मेलन आयोजित करवाने के किसान नेता रामेश्वर डूडी व भामाशाह स्व.दानाराम तरड़ परिवार एवं इस आयोजन सहयोग करने वाला बहुत -बहुत धन्यवाद। इस दौरान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर रंधावा, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा रामेश्वर डूडी समेत कई मंत्रियों व कांग्रेस नेताओं ने किसान सम्मेलन को सम्बोधित किया।