मोबाइलों के युग मे मेलो से होता है वास्तविक मनोरंजन-सरपँच सरला देवी तावनिया,नापासर में शॉपिंग व मनोरंजन के महाकुंभ राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का हुआ शुभारंभ,देखे फोटोज

नापासर टाइम्स। कस्बे के राजीव गांधी स्टेडियम में शनिवार शाम को शॉपिंग और मनोरंजन के महाकुंभ राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ सरपंच सरला देवी तावनिया,प्रशिक्षु उप निरीक्षक सुरेश भादू ने फीता काटकर गणेश पूजन करके किया,शास्त्री शिव बोहरा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन करवाया,इस अवसर पर सरपँच सरला देवी तावनिया ने कहा कि वर्तमान में मोबाइल का चलन ज्यादा हो रहा है,ऐसे में वास्तविक मनोरंजन इस तरह के मेलो से होता है जहां पर खरीददारी के साथ झूलों का आनंद व खाने पीने का लुत्फ उठाया जाता है,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया ने कहा कि मेलो से सामाजिक मेलझोल बढ़ता है,कस्बे में समय समय पर ऐसे मेलो का आयोजन होना जरूरी है,प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सुरेश भादू ने मेला आयोजको को मेले में झूलों पर पूरी सुरक्षा रखने की हिदायत दी,
मेला आयोजक संजय राठौड़ व अविनाश गहलोत ने अतिथियों का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया, इस अवसर पर मनोज आसोपा,सुरेंद्र ओझा,राजेश ओझा,कालूराम छिम्पा,राजाराम गोदारा,भवानी सांखला,नारायण झँवर सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासी उपस्थित रहे।

मेला आयोजक संजय राठौड़ ने बताया कि मेले में एक ही जगह विभिन्न प्रकार के घरेलू सामान,साज सजावट, मनिहारी,वूलन क्लॉथ,जूते-चप्पल,इलेक्ट्रॉनिक आइटम सहित विभिन्न उत्पादों की दुकानें व समस्त प्रकार के झूले ड्रेगन,ब्रेक डांस,डॉलर झूला,ट्रेन सहित बच्चो के मनोरंजन के आइटम व खाने पीने के लजीज व्यंजनों से महकता फ़ूड कोर्ट रहेंगे। मेले का समय सुबह दस बजे से रात दस बजे तक रहेगा।