राजस्थान में पूरी सरकार भारत जोड़ो यात्रा में लगी, कानून-व्यवस्था हो चुकी है चौपट : हनुमान बेनीवाल

नापासर टाइम्स । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल एक दिन के दौरे पर जोधपुर आए थे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए राजस्थान की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि पूरी सरकार भारत जोड़ो यात्रा में लगी हुई है. लग रहा है भारत जोड़ो यात्रा में भोंडा नृत्य हो रहा है.

इसके बाद राहुल गांधी का तीर चलाते हुए सामने आए वीडियो को लेकर कहा कि यह मैंने पहली बार देखा है कि कोई व्यक्ति खुद पर तीर चला रहा है. तीर महाभारत में भी चलाए गए थे. मगर, उसमें लक्ष्य तय होता था. ऐसा लग रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा एक मजाक बनकर रह गई है.

*बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना*

सीकर में राजू ठेठ की हत्या को लेकर बेनीवाल ने कहा कि यह इंटेलिजेंस का बड़ा फेलियर है. राजस्थान में अपराध चरम पर है. यहां नेता और अधिकारियों को गैंगस्टर धमकियां दे रहे हैं. राजस्थान में अपराध का खुला खेल खेला जा रहा है. वर्तमान के माहौल से साफ जाहिर है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के हाथों में राजस्थान सुरक्षित नहीं है.

बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा पर तंज कसते हुए बेनीवाल ने कहा कि कौन सा आक्रोश है पार्टी में. लंपी बीमारी के लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है.

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देगी क्षेत्रीय पार्टियां*

दिल्ली में एमसीडी चुनाव में आप पार्टी की जीत पर कहा कि आने वाले समय में क्षेत्रीय पार्टियां मजबूती से उभरेगी. अगर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देगा, तो क्षेत्रीय पार्टियां ही देंगी. कांग्रेस और बीजेपी ने राजस्थान को डुबो दिया है. राजस्थान में लोगों को तीसरी पार्टी के रूप में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ही अच्छी लगती है.

बेनीवाल ने आरोप लगाया कि 22 साल से राजस्थान में वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत ने मिलकर किसी भी अधिकारी को नहीं पकड़ा है. इससे साफ जाहिर है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे आपस में मिले हुए हैं. हमें कई बार यह भी लगता है कि अशोक गहलोत कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हुए तो नहीं हैं.