नापासर में पूर्व सरपंच चंपालाल ओझा के कार्यकर्ताओं ने किया शिव अभिषेक,महाप्रसादी में उमड़े हजारों समर्थक

नापासर टाइम्स। मंगलवार शाम को रामसर रोड़ पर श्री राम जी कुंए के भवन में पूर्व सरपंच वरिष्ठ जननेता चंपालाल ओझा के कार्यकर्ताओं द्वारा पवित्र सावन माह में भगवान शिव का अभिषेक पूजन किया गया,पूजन के बाद विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ,महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया,इस अवसर पर ओझा के हजारों समर्थकों ने पूर्व सरपंच से मुलाकात की,नापसर सहित आसपास के गाँवो से भी समर्थक पहुंचे,भवन परिसर के अंदर और बाहर भारी तादाद में भीड़ रही,लंबे समय के बाद पूर्व सरपंच ओझा के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़े जनसैलाब को देखकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है।