नापासर टाइम्स। कस्बे में सोमवार सुबह ग्राम पंचायत कार्यालय में सांसी समाज के सैंकड़ो लोग सैलून वालो पर भेदभाव करने कटिंग शेविंग नही करने का आरोप लगाते हुए हलका पटवारी ओमप्रकाश मांझू को ज्ञापन दिया,ज्ञापन में बताया कि नाई समाज के लोग उनके समाज के लोगो की कटिंग सेविंग नही करते है उन्हें मजबूरन बीकानेर जाना पड़ता है,इससे पूर्व सांसी समाज के लोग बीकानेर में सम्भागीय आयुक्त से मिलकर भेदभाव का आरोप लगाकर ज्ञापन देकर आये है,सम्भागीय आयुक्त के निर्देश पर एसडीएम अशोक विश्नोई ने नापासर हलका पटवारी ओमप्रकाश मांझू को मामले को लेकर दोनों पक्षो को बुलाकर वार्ता करवाने व मामले की जांच का आदेश दिया,इस पर सोमवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में पटवारी ने सांसी समाज व सैलून यूनियन के सदस्यों को आमने सामने बैठाकर वार्ता की,सैलून यूनियन के अध्यक्ष शिवदयाल नाई ने बताया कि हम आज तक इन लोगो की कटिंग शेविंग करते आये है,भेदभाव का आरोप सरासर निराधार है,रेट को लेकर व जब दुकान में भीड़भाड़ होती है तब मना कर दिया जाता है,सैलून यूनियन ने एक दिन का समय लिया है,मंगलवार को सेन समाज की बैठक में इस मसले पर वार्ता करके समाधान किया जाएगा।
हल्का पटवारी ने बताया कि सैलून वालो ने एक दिन का समय लिया है,समझाइश की गई है,समाधान नही निकलता है तो आगे की कार्यवाई की जाएगी।