

नापासर टाइम्स। नेशनल हाइवे संख्या 11 पर देर रात एक टैंकर ने सड़क पर कोहराम मचा दिया। एक के बाद एक चार गाड़ियों को चपेट में लिया। तीन गंभीर घायल हो गए, जिसमें एक ने देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा रात करीब ग्यारह बजे नौरंगदेसर गांव के पास हुआ।
नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि नेशनल हाइवे पर पेट्रोल टैंकर जयपुर की तरफ से आ रहा था। तेज स्पीड में आ रहे ये टैंकर सामने से आ रही ब्रेजा कार को टक्कर मारते हुए ओवर टेक किया। इसी दौरान ब्रेजा के पीछे आ रहे ट्रेक्टर को टक्कर मारी। इससे कार में सवार लोगों तो ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन ट्रेक्टर पूरी तरह तहस-नहस हो गया। इसी ट्रेक्टर पर सवार तीन लोगों को गंभीर चोट लगी। जिसमें एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा यहीं नहीं थमा, टैंकर ने ट्रेक्टर के पीछे आ रही स्विफ्ट डिजायर को भी चपेट में ले लिया। एएसआई कवेंद्र कुमार ने बताया कि टैंकर चालक शराब के नशे में था। ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ा और सामने से आ रहे ट्रेक्टर को आमने-सामने टक्कर मार दी।
*बिजली कर्मचारियों का था ट्रेक्टर*
ये ट्रेक्टर बिजली का काम करने वाले कर्मचारियों का था। वो ही कहीं काम करके वापस लौट रहे थे। रास्ते में ये हादसा हो गया। इसमें सवार दिलीप (23) निवासी बिग्गा रामसर की मौत हो गई। वो बिजली विभाग में काम करने वाली एक प्राइवेट फर्म में काम कर रहा था। इसके अलावा नत्थूराम निवासी बिग्गा रामसर और संजय निवासी नोहर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन तीनों को ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां नत्थूराम और संजय का इलाज चल रहा है, जबकि दिलीप ने देर रात दम तोड़ दिया।
*शराब के नशे में था टैंकर चालक*
एएसआई कवेंद्र कुमार ने बताया कि टैंकर चालक शराब के नशे में था। इसी कारण टैंकर की स्पीड बहुत ज्यादा तेज थी। पहले ओवर टेक करते हुए ब्रेजा को टक्कर मारी और बाद में ट्रेक्टर को सामने से मारी। इसी कारण ट्रेक्टर सवारों के ज्यादा चोट आई। इसी दौरान रास्ते से गुजर रही स्विफ्ट को भी टक्कर लगी। हालांकि ब्रेजा और स्विफ्ट कार को नुकसान हुआ है लेकिन दोनों की सवारियां सुरक्षित है। दोनों गाडियां बीकानेर दुलचासर गांव जा रही थी।
*पुलिस पहुंची मौके पर*
घटना की जानकारी राहगीरों ने ही पुलिस को दी। इसके बाद थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही वाहनों को रास्ते से हटाया गया, ताकि नेशनल हाई वे पर रास्ता बाधित नहीं हो।

