सड़क सुरक्षा माह के तहत नापासर पुलिस एक्शन मॉड पर,यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले 20 वाहन चालकों के काटे चालान,7 बाईक को किया सीज,शीशे पर लगी काली फ़िल्म उतारी,ऊंट गाड़ो पर लगाये रिफ्लेक्टर

नापासर न्यूज। आईजी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के तहत नापासर थाना पुलिस द्वारा थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में रविवार को यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले 20 वाहन चालकों के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया, थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि बिना हेलमेट और कागज वाली 7 बाइक्स को सीज किया गया,एमवी एक्ट में चालान काटे गए,गाड़ियों के शीशों पर लगी काली फिल्मों को उतारा गया,गाड़ियों के आगे लगे लोहे के गाडर हटाये गए,बीकानेर रोड़ पर चेकिंग अभियान में ऊंटगाड़ो व ट्रेक्टर टोलियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, थानाधिकारी ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने और सड़क सुरक्षा के प्रावधानों का लागू करने के उद्देश्य से पूरे माह विभिन्न गतिविधियां होंगी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए यातायात नियमों की पालना जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने के साथ साथ यातायात के नियमो का पालन करे ताकि सड़को पर जीवन सुरक्षित रहे।