नापासर में एक ही घर से दूसरी बेटी ने भी दिखाई प्रतिभा,भूजल विभाग में तकनीकी सहायक पद पर हुआ चयन

    नापासर टाइम्स। कस्बे में राम गोपाल पांडिया के के घर में कल ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी जब उनकी छोटी बेटी कंचन पांडिया का कल तकनीकी सहायक (भू जल विज्ञान) पद पर अंतिम चयन हो गया।

    कंचन के पिता राम गोपाल जी बताते है ही उनकी दोनों बेटिया शुरू से ही पढाई में होशियार थी 2016 में उनकी बड़ी बेटी ज्योति पांडिया का केंद्र सरकार में भू-जल वैज्ञानिक में चयन हुआ था जो अभी जयपुर में भू-वैज्ञानिक पद पर कार्यरत है उसी के प्रोतसान से आज छोटी बेटी का भी चयन हो गया है पुरे राजस्थान में 36 सीट में से एक पर चयनित होना बहुत बड़ी बात है

    कंचन के बड़े भाई मोनू पारीक(नयारा पंप संचालक) भी अपनी बहन का चयन होने पर बहुत प्रसन्नता जाहिर की और बताया की उन्हें अपनी दोनों बहनों पर बहुत गर्व है उन्होंने समाज में अपना ही नहीं बल्कि पुरे पांडिया परिवार का नाम रोशन किया है व आग्रह किया समाज में बहन व बेटियों की पढाई पर रोक टोक नहीं लगानी चाहिए।

    परिवार के अन्य सदस्य भी अत्यंत खुश है