गीता देवी बागड़ी बालिका उ मा विद्यालय में सुमन स्वामी को पुनः प्राचार्या लगाया,गुरुवार को करेंगी जॉइनिंग,कस्बेवासियों ने की थी माँग


नापासर टाइम्स। कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान द्वारा जारी की गई सूची में सुमन स्वामी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरतसिंहपुरा से नापासर की गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया है,जिससे कस्बेवासियों में खुशी की लहर है,गौरतलब है कि कस्बे में मुख्य बाजार में स्थित गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले महीने ग्रामीणों ने एक माह में दो बार प्रिंसिपल बदलने पर रोष जताया था,सरपंच पति रतिराम तावनिया,वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी, महेश पारीक, प्रेमरत्न सारस्वत,विष्णु स्वामी,पवन मारू,भवानी व्यास,राधाकिशन व्यास,नंदकिशोर जोशी सहित ग्रामीणों ने पिछले महीने स्कूल के गेट के आगे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था,ग्रामीणों ने कहा था कि एक महीने पहले यहाँ से प्रिंसिपल मंजू वर्मा सेवानिवृत्त हुई,उनके बाद सुमन स्वामी को प्रिंसिपल लगाया गया उनका 28 दिनों में ही तबादला करके उनकी जगह नई प्रिंसिपल को लगाया गया है,ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह तबादला करना कहाँ तक उचित है,सुमन स्वामी मेडम के स्कूल में जॉइनिंग के बाद व्यवस्थाएं काफी सुधरी थी,नापासर के आमजन एंव छात्राओ की भावना की कद्र करते हुवे निवर्तमान प्रधानाचार्य श्रीमति सुमन स्वामी को पुनः नापासर गीता देवी बागड़ी सी. से. बालिका विद्यालय में नियुक्त करने की मांग पुरजोर तरीके से की गई थी,वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी ने आज निकले आदेश में स्वामी को पुनः कस्बे के बालिका विद्यालय में नियुक्त करने पर प्रसन्नता जताते हुए इसे संघर्ष की जीत बताया है।