भाजपा सरकार में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी नही कर पाएंगे मनमानी,ग्राम पंचायत को साफ-सुथरा रखने व पॉलीथिन का प्रयोग नही करने की दी हिदायत

नापासर न्यूज। नापासर दौरे पर आए शिक्षा मंत्री दिलावर ने एक भाजपा कार्यकर्ता पप्पू नाई के निवास पर नापासर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली,भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में भाजपा सदस्य बनाने का अभियान चल रहा है,वही सदस्य बन सकता है जो अपने नीचे 100 सदस्य बनाये,उसे ही आगे चलकर पार्टी में पद मिलने व चुनाव लड़ने के योग्य माना जायेगा,दिलावर ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार करने वालो के लिए कोई जगह नही है,नापासर को साफ सुथरा रखने व पॉलीथिन का प्रयोग नही करने की हिदायत दी,कहा कि वार्ड पंच प्रत्येक ग्राम सभा मे जाए,अपने मुद्दे उठाए,बिना बैठक के अब भाजपा सरकार में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी औपचारिकता नही कर पाएंगे,इस अवसर पर पूर्व सरपंच चंपालाल ओझा ने मंत्री का शॉल व साफा पहनाकर अभिनंदन किया,इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,पूर्व सरपंच चंपालाल ओझा,पप्पू नाई,सीताराम सुथार, मांगीलाल मेघवाल,रूपाराम गोयल,विजय कुमार माली,बजरंग पांडिया,बसन्त स्वामी,विमल घारू,नत्थूराम ज्याणी,रामचन्द्र गोयल,मांगीलाल माँगर,गोपी सोनी,रामकिशन बाहेती,नानूराम पारीक,सतीश ओझा,भागीरथ पुष्करणा,मनोज स्वामी,डुंगरदान बीठू,जस्सू भाट,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने माल्यर्पण करके मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कस्बे में सफाई व्यवस्था चौपट होने,ग्राम सभाएं नही होने की शिकायतें की,मंत्री ने कार्यवाई का आश्वासन दिया।