नापासर टाइम्स। बीकानेर में एलपीजी गैस अवैध रूप से भरने के फिलिंग स्टेशन जगह-जगह खुल गए हैं। यहां से कार में गैस भराने के लिए आपको सिलेंडर की भी जरूरत नहीं है। गाड़ी सिर्फ खड़ी करनी होती है, कुछ ही देर में पूरा में सिलेंडर कार के एलपीजी टैंक में उड़ेल दिया जाता है। इसके लिए सिलेंडर की अतिरिक्त कीमत देनी होती है। ऐसे ही एक अवैध एलपीजी फिलिंग स्टेशन को गंगाशहर पलिस ने सीज कर दिया है। यहां रखे बीस से ज्यादा
पुलिस ने सीज कर दिया है। यहां रखे बीस से ज्यादा सिलेंडर कब्जे में लिए ।
दरअसल, अज्ञात व्यक्ति ने डिविजनल कमिश्नर नीरज के. पवन से इस आशय की शिकायत की थी कि गंगाशहर में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरी जा रही है। गोपेश्वर बस्ती के पास स्थित माली भवन के निकट ही एक दुकान से गैस भरी जा रही थी। संभागीय आयुक्त के आदेश पर गंगाशहर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस दुकान में रेड मारी। यहां बीस से ज्यादा घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए गए हैं। अधिकांश सिलेंडर भरे हुए थे। यहां से एक मशीन भी बरामद की गई, जिससे गैस सिलेंडर से कार की टंकी तक पहुंचाया जाता है। पुलिस ने दुकानदार को भी हिरासत में लिया है।
बीकानेर में ऐसे फिलिंग स्टेशन अनेक जगह काम कर रहे हैं। जो आसपास रहने वाले लोगों के लिए खतरनाक है। कभी भी बड़ा हादसा इन फिलिंग स्टेशन के कारण हो सकता है। पूर्व में गजनेर रोड पर ऐसी दुकानों को बंद किया गया, लेकिन अब अनेक जगह ऐसे स्टेशन खुल गए।