जल है तो जीवन है,पानी की एक एक बूंद बचाए,वर्षा जल का करे संग्रहण- एसडीएम विश्नोई,नापासर में राजीव गांधी जल संचय योजना का हुआ शुभारंभ

तगारी उठाकर किया शुभारंभ
एसडीएम,बीडीओ,सरपँच प्रतिनिधि,वन विभाग अधिकारी,एईएन,जेएन

नापासर टाइम्स। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण के तहत पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा के प्रयासों से नापासर ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत बुधवार को बीकानेर सड़क पर उत्तर दिशा की वन विभाग की भूमि पर वर्षा जल संग्रहण के लिए तलाई खुदवाने का कार्य का शुभारंभ एसडीएम अशोक विश्नोई,पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचंद मिश्रा,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावन्निया ने तगारी उठाकर श्रमदान करके किया,कार्यक्रम में एसडीएम विश्नोई ने कहा कि वर्तमान की भौगोलिक व मौसम की कठिन परिस्थितियों में जल की बचत करनी है,रूफ टॉप वाटर सरंक्षण
खेत का पानी खेत मे घर का पानी घर मे रखना है,इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं,बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रधान आसोपा के प्रयासों से यह योजना मापदंड पूरा न करने के बावजूद नापासर में आई है। जिसके तहत 644 लाख की लागत से 553 कुंड घरेलू व 85 कुंड खेतो में बनाये जाएंगे,बारिश का पानी घर के कुंड में रहेगा,तलाईयो का काम श्रमदान करे,दानदाता को प्रेरित करके तलाई खुदाई व सौन्दर्यकरण का कार्य करवाये,यह योजना मील का पत्थर साबित होगी,पानी की एक एक बूंद का संचय करो,पानी है तो जीवन है ,विश्व जल दिवस पर शपथ ले कि पानी को बचाना है। सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावन्निया ने कहा कि इस योजना के लिए प्रधान आसोपा से मांग की गई थी,उनके प्रयासों से यह योजना आई है,योजना का लाभ उठायें। तावन्निया ने कहा कि योजना का उद्देश्य परंपरागत पेयजल एवं जल स्रोतों को पुनर्जीवित कराना है। इसी प्रकार गाँव में पेयजल की कमी को दूर करने हेतु पीने के पानी को गाँव या गाँवों के नज़दीक उपलब्ध कराना, भू-जल स्तर में वृद्धि करना, वर्षा जल संग्रहण एवं संरक्षण कर सिंचित एवं कृषि योग्य क्षेत्रफल को बढ़ाना, जल एवं मृदा संरक्षण कर सिंचित एवं कृषि योग्य क्षेत्रफल को बढ़ाना इत्यादि इसके प्रमुख उद्देश्यों में शामिल हैं। इस अवसर पर एसडीएम अशोक कुमार बिश्नोई,बीकानेर पंचायत समिति विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया,मुकेश आहूजा सहायक अभियंता बीकानेर पंचायत समिति, मनीष सैनी कनिष्ठ अभियंता बीकानेर पंचायत समिति,दिलीप महला कनिष्ठ तकनीकी सहायक,सुरेश कुमार मेघवाल ग्राम विकास अधिकारी नापासर,बबिता सोलंकी ग्राम पंचायत नापासर कनिष्ठ सहायक,क्षेत्रीय वन अधिकारी मेराजू दिन भुट्टो,वन विभाग से श्रवण कस्वां,सुरेंद्र रिंटोड आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज आसोपा ने किया।