भए प्रगट कृपाला दीनदयाला,कौशल्या हितकारी,हरषित महतारी, मुनि मन हारी,अद्भुत रूप बिचारी। नापासर में सेवाराम जी महाराज की तपोभूमि पर श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ में उमड़ा श्रद्धालुओ का सैलाब

नापासर टाइम्स। कस्बे में पुरुषोत्तम मास के अवसर पर देशनोक रोड़ के पास रामसर बाइपास रोड़ पर स्थित संत श्री सेवाराम जी महाराज की तपोभूमि पर बुधवार को श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ के दूसरे दिन रामजन्मोत्सव मनाया गया,सींथल पीठाचार्य श्री श्री 1008 महंत श्री क्षमाराम जी महाराज के श्रीमुख से नवाह्न पाठ में दूसरे दिन श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही है,नापासर, सींथल,बीकानेर सहित आसपास के गाँवो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पाठ करने पहुंच रहे है,आयोजक समिति के दामोदर प्रसाद झंवर ने बताया कि पाठ 16 अगस्त तक चलेंगे,पाठ का समय साढ़े ग्यारह बजे से शाम को पांच बजे के लगभग रहेगा,पाठ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सींथल रामद्वारा,बीकानेर में आनन्द आश्रम रानीबाजार व कोठारी हॉस्पिटल वाली गली से बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है।