मैं अगर मोदीजी के साथ बैठता हूं, घूमता हूं तो ये बीकानेर का सौभाग्य है-अर्जुनराम,नापासर में हुई जनसभा में बीकानेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम ने गीत गाकर मांगा समर्थन

    नापासर टाइम्स। यहां मुख्य बाजार में शनिवार रात को बीकानेर लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल की चुनावी जनसभा का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी दामोदर प्रसाद झँवर की अध्यक्षता में हुआ,जनसभा को कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक सुमित गोदारा,ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेधर,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,किसान मोर्चा के रामनिवास कस्वां,रामेश्वर लाल पारीक ने संबोधित किया,भाजपा नापासर मंडल और कस्बे के नागरिकों द्वारा अर्जुनराम मेघवाल व केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का स्वागत सम्मान किया गया,केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए अबकी बार 400 पार का नारा लगवाते हुए भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में समर्थन मांगा,गोदारा ने कहा कि क्षेत्र में अर्जुनराम मेघवाल ने अनगिनत विकास कार्य करवाये है और आगे भी इस बार विकास के कामो में कमी नही आएगी,गोदारा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया,लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने अपने प्रतिद्वंदी को अड़ियल बताते हुए पर्चा भरने के समय की घटना सुनाई,मेघवाल ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी ऐसे व्यक्ति है जो देवी देवताओं पर टिप्पणी करते है,किसी को कुछ भी बोल देते है,
    और मेरा कार्यकाल और व्यक्तित्व आपके सामने है,अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- गोविंदराम कहते हैं मैं मोदीजी के पास बैठा रहता हूं। अरे भाई तुम जाकर बैठ जाओ, मोदी जी के साथ बैठना भी कोई आलोचना है क्या? वो कहते हैं मोदी के साथ घूमता रहता है। ये भी बुराई है क्या? मैं अगर मोदीजी के साथ बैठता हूं, घूमता हूं तो ये बीकानेर का सौभाग्य है।
    मेघवाल ने मोदी को तपस्वी बताते हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय मोदी द्वारा किये गए कड़े शुद्धीकरण ‘नियमों’ का पालन के बारे में बताया,धारा 370 हटाने,कोविड वेक्सीन भेजकर दूसरे देश का संकट मिटाने और वहां के प्रधानमंत्री द्वारा मोदी के पैर छूने की घटना के बारे में बताया,कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बहुमत जितने उम्मीदवार भी कांग्रेस के पास नही है,
    मेघवाल ने अपने अंदाज में फेर आसी मोदी फेर आसी गीत गाकर मोदी की उपलब्धियों का बखान किया,अबकी बार 400 पार का नारा लगाते हुए एक सीट बीकानेर संसदीय क्षेत्र की बताते हुए जनता से आशीर्वाद मांगा,सभास्थल पूरा खचाखच भरा रहा,नापासर सहित सींथल,रामसर,बेलासर,तेजरासर,कल्याणसर गांवों से भी ग्रामीण जनसभा में पहुँचे,मंच संचालन राजाराम ओझा ने किया,सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने वार्ड पंचों के साथ 51 किलो फूलों की माला पहनाकर मेघवाल का स्वागत किया,पूर्व सरपंच चंपालाल ओझा,उप सरपंच मंजू देवी सुथार,रामरतन सुथार,भाजपा देहात जिला मंत्री खुशबू रतावा,गोपीकिशन सोनी,रूपाराम गोयल,बजरंग झँवर,मांगीलाल माँगर,मुरलीधर तिवाड़ी सहित सैंकड़ो लोगो ने माला पहनाकर मेघवाल का सम्मान किया।