भारत का प्रत्येक नागरिक प्रतिदिन अपना काम एक घण्टे भी मन से करे तो मोदी जी के विकसित भारत के सपने को पूरा होने में पच्चीस साल की जगह दस साल ही लगेंगे-जगद गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज

कथा स्थल पर पूजन करते आयोजक झँवर परिवार
कथा में अपना उदबोधन देते रामेश्वरानंद जी महाराज
कथा सुनते श्रद्धालु

जगदगुरु रामभद्राचार्य जी के रूप में तीर्थ आपके पास आये है,दर्शन करो पुण्य कमाओ – देवीकुंड सागर के अधिष्ठाता रामेश्वरानंद जी महाराज

नापासर टाइम्स। भारत का प्रत्येक नागरिक प्रतिदिन अपना काम एक घण्टे भी मन से करे तो मोदी जी के विकसित भारत के सपने को पूरा होने में पच्चीस साल की जगह दस साल ही लगेंगे यह बात माहेश्वरी भवन में चल रही श्री मदभागवत कथा के तीसरे दिन राष्ट्र सन्त पद्मविभूषित जगदगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने कही,
कस्बे के माहेश्वरी भवन में दीनदयाल वासुदेव झंवर परिवार द्वारा अपने पूज्य स्व बालकिशन जी झंवर की पुण्यस्मृति में सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के तीसरे दिन चक्रवती तुलसी पीठाधीश्वर रामानन्दाचार्य रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि यदि भारत का प्रत्येक नागरिक अपना काम ईमानदारी से मन से केवल एक घण्टे भी करे तो मोदी जी के विकसित भारत बनने में 25 साल की जगह 10 साल ही लगेंगे,भक्ति कभी नही कहती काम छोड़ दो,समाज की निष्काम भाव से सेवा करो यही भगवान की भक्ति है,सबको भगवान का रूप मानकर सेवा करे,यही भक्ति है,कथा सुनने व महाराज श्री के दर्शन करने दूरदराज से भक्तों के आने का सिलसिला चल रहा है,शनिवार शाम को पूर्व केबिनेट मंत्री शम्भूसिंह खेतासर महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे,हाई कोर्ट जोधपुर की एडवोकेट खुशबू आसोपा ने भी महाराज श्री का आशीर्वाद लिया, रविवार को महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे देवीकुंड सागर के अधिष्ठाता रामेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि हम लोगो को तीर्थ करने जाना पड़ता है,लेकिन यह राजस्थान,बीकानेर नापासर के लोगो का सौभाग्य है कि तीर्थ खुद चलकर आपके पास आया है,महाराज रामभद्राचार्य जी का दर्शन कर पुण्य पा लीजिए,
किशनलाल मोहता ने बताया कि रविवार को जिला उद्योग संघ की जीएम मंजू नेण गोदारा,भामाशाह दामोदर प्रसाद झँवर,शंकरलाल राठी,प्रेमरत्न मूंधड़ा,बनवारीलाल झँवर,रामकिशन बाहेती,हनुमान दास राठी,भंवरलाल झँवर,रामकिशन मूंधड़ा,ताराचंद दरगड़ सहित गणमान्य व्यक्तियों ने कथा में पहुंचकर महाराज श्री का आशीर्वाद लिया। कथा सुनने बड़ी संख्या में अप्रवासी व स्थानीय श्रद्धालु पहुँच रहे है।

आयोजक दीनदयाल झँवर ने बताया कि सोमवार को कथा स्थल पर सुबह नो बजे से स्थानीय पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा।