सुनारों के मोहल्ले में मिट्टी से बनाई शीतला माता की प्रतिमा,ठंडे पकवानों का लगाया भोग,की पूजा अर्चना

नापासर टाइम्स। कस्बे में शीतला सप्तमी पर शुक्रवार को सुनारों के मोहल्ले में मिट्टी से शीतला माता की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना की गई,ठंडे भोज्य पकवानों बास्योड़ा का भोग लगाया गया,सुनार,ब्राह्मण,राजपूत माहेश्वरी सहित सभी जाति के लोगो ने धोक लगाकर पूजा अर्चना की। महिलाएं सुख सौभाग्य और अरोग्यता की कामना से शीतला माता का पूजन करने पहुंची।