नापासर टाइम्स। टमाटर के दाम ₹100 से पार हो गए हैं. इसी को लेकर पंजाब के संगरूर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपने गले में टमाटर का माला, सिर पर टमाटर का ताज रखकर और लिफाफे में कुछ टमाटर भरकर सुनार की दुकान पर पहुंचा. उसने कहा कि ये टमाटर नहीं गोल्ड है. आप इसे खरीद लो. इतना ही नहीं उसने संगरूर की सड़कों पर घूम-घूमकर खुद को सबसे अमीर आदमी बताया.
दरअसल, टमाटर के दाम बढ़ने को लेकर संगरूर के रहने वाले अवतार सिंह तारा ने अनोखा प्रदर्शन किया. उसने पंजाब के मुख्यमंत्री से अपने लिए सिक्योरिटी मांगी. उसने कहा कि जब इनको (टमाटर) लेकर रास्ते पर निकलता है तो लोगों की नजर उस पर रहती है. इससे जान को खतरा बना हुआ है.
*’मैं टमाटर लेकर सुनार की दुकान पर गया था’*
टमाटर की बढ़ी कीमतों पर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करने वाले अवतार सिंह तारा ने कहा, “मैं आज के जमाने का सबसे अमीर आदमी हूं. मेरे पास टमाटर खरीदने के लिए पैसे हैं. इसको आम गरीब आदमी नहीं खरीद सकता. मैं इन टमाटर को लेकर सुनार की दुकान पर गया था. मगर, उसने खरीदने से इनकार कर दिया, क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे”.
*’मैं मुख्यमंत्री से सिक्योरिटी की मांग करता हूं’*
उसने आगे कहा, “जब मैं गली से निकलता हूं तो लोग मेरी ओर देखते हैं क्योंकि मेरे पास टमाटर हैं. मैं पंजाब के मुख्यमंत्री से अपनी सिक्योरिटी की मांग करता हूं. मेरी जान को खतरा है. हर कोई चाहता है कि उसके पास टमाटर हों. मेरे लिए टमाटर गोल्ड की तरह है”.
*समाजसेवी है अवतार सिंह*
बता दें कि अवतार सिंह शहर का एक समाजसेवी है. वो अक्सर लोगों से जुड़े मुद्दों को अपने अनोखे अंदाज में उठाता रहता है. इसी कड़ी में उसने टमाटर के बढ़ रहे दाम को लेकर अनोखा प्रोटेस्ट किया.