

नापासर टाइम्स। हर वर्ष की भाँति इस बार भी बड़े हर्षोल्लास के साथ कस्बे में चैत्र नवरात्रा हिन्दू नववर्ष पर रामनवमी पर विशाल हिन्दू धर्मयात्रा का आयोजन किया जा रहा है,कस्बे के विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल तथा आम नागरिकों व युवाओं द्वारा इस भव्य हिन्दू धर्म यात्रा का आयोजन हो रहा है,धर्मयात्रा 6 अप्रैल 2025 को सुबह नो बजे गांधी चौक नापासर से शुरू होकर,राजकीय अस्पताल,पाबु जी मंदिर,हरिरामपुरा,सांखला शिव मंदिर, गोपाल जी मंदिर,बंगो का चौक,पारीक चौक,माता जी मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए शिवालय तक जाएगी,जहां पर महाआरती के साथ यात्रा का विसर्जन होगा।

