अस्पताल में भर्ती कैदी हुआ फरार, सेरूणा पुलिस ने पकड़ा तो ली राहत की सांस

नापासर टाइम्स। सेरूणा थाना पुलिस ने शनिवार को अस्पताल से फरार कैदी को धर दबोचा। शनिवार को उस समय जिले के पुलिस बेड़े में हड़कंप मच गया जब एक गंभीर अपराध का कैद बीकानेर पीबीएम अस्पताल से भाग छूटा। कैदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस तंत्र सक्रिय हुआ एवं आईजी ओमप्रकाश के निर्देशों पर जिले भर में ए श्रेणी नाकाबंदी के आदेश जारी किए गए। वायरलेस पर आदेश आने के साथ ही सेरूणा पुलिस द्वारा भी तत्परता से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर नाकाबंदी की गई। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में प्रवेश के साथ ही सेरूणा थाने के आगे भी ए श्रेणी नाकाबंदी में सेरूणा थानाधिकारी रामचन्द्र ढाका, एएसआई चैनदान की अगुवाई में वाहनों को रोककर गहन जांच करने लगे। इसी दौरान बीकानेर की ओर से आई एक निजी बस को रुकवाया गया तो उसमें सवार एक जना खिड़की से उतरकर भागने लगा। इसकी बाद में पहचान करने पर वह वही कैदी निकला जो पीबीएम अस्पताल से फरार हुआ था। पुलिस ने बताया कि भागने का आरोपी कैदी गुरप्रीतसिंह मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में रतनगढ़ जेल में बंद था। उसकी तबीयत खराब हाने पर उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां शनिवार दोपहर को वो गार्डों को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी ने पहचान छुपाने के लिए अपनी पगड़ी भी खोल ली थी। लेकिन पकड़ा गया। इस संबंध में चालानी गार्ड की ओर से बीकानेर सदर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।