बीकानेर में भारतमाला एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

    नापासर टाइम्स। राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां भारतमाला एक्सप्रेस वे पर हुए एक भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीकानेर के नोखा थाना इलाके के रासीसर गांव के समीप हुआ. बताया गया कि एक ट्रक ने पीछे से स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को हॉस्पिटल पहुंचाया है. जहां उनकी पहचान की कोशिश जारी है.

    बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शव को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर मारने वाली ट्रक अजमेर की है. जिसमें पशुओं का चारा भरा था. भारतमाला एक्सप्रेस वे पर नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर गांव के पास इस ट्रक ने अपने से आगे चल रही स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर मार दी. जिससे 5 लोगों की मौत हो गई

    हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. ट्रक घटनास्थल के पास ही हाईवे पर लगा है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है. पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक गुजरात के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि सुबह स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर हुई है। इसमें गुजरात के डॉ. प्रतीक, उनकी पत्नी हेतल, गुजरात में ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. पूजा, उनके पति के साथ ही डॉ. प्रतीक हेतल की महज डेढ़ साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पांचों का शव नोखा के सरकारी अस्पताल की मॉर्क्युरी में रखवाया जा रहा है। घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये लोग कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे।

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह पिचक गई। इसमें सवार लोग कार में ही फंस गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। माना जा रहा है कि काफी देर तक इन्हें किसी ने संभाला ही नहीं, क्योंकि भारतमाला प्रोजेक्ट पर ज्यादा आवागमन नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।