Horoscope Today 24 October 2122: दिवाली पर क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे, मेष से मीन राशि तक का जानें आज का राशिफल

नापासर टाइम्स। पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर 2022 को शाम 05:27 तक चतुर्दशी तिथि फिर अमावस्या तिथि रहेगी. आज दोपहर 02:41 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा.

चन्द्रमा कन्या राशि में रहेगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. सभी राशियों का आइए जानते हैं, आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि- चन्द्रमा छठे भाव में रहेगा, जिससे शत्रुओ की शत्रुता से मिलेगा छुटकारा. आपके बिजनेस के सही वित्त प्रबंधन के कारण आप सफलता के नए आयाम हासिल कर सकेंगे. व्यापार में आपकी कड़ी मेहनत और प्रयासों से कोई महत्वपूर्ण रास्ता खुलने वाला है. साथ ही आर्थिक परेशानियों से कुछ हद तक निजात मिलेगी. तथा स्वयं को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. काम के सिलसिले में अपनी बुद्धि का पूरा इस्तेमाल करेंगे और अपनी व्यवहार कुशलता से सबको अपना मुरीद बना लेंगे. इंसान का अच्छा व्यवहार ही उसे महानता की और ले जाता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. दिपावली में मिलकर पूजन करने के साथ ही त्यौहार के खुशनुमा माहौल का रंग जमेगा. परिवार के साथ अच्छे भोजन का आनंद लेंगे. विद्यार्थियों के लिए दिनकुछ हद तक प्रगतशील रहेगा. सेहत को लेकर किसी रोग का सामना करना पड़ेगा.
दिवाली उपाय- रात्रि के समय लाल चंदन व केसर के साथ देवी का पूजन करना चाहिए. श्वेतार्क गणपति को चोला चढाकर उनका मंत्रोपचार से पूजन करके उन्हें अपनी तिजोरी अथवा गल्ले के स्थान पर रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और आकस्मिक धनलाभ भी होता है.
वृषभ राशि- चन्द्रमा पंचम हाउस में रहेगें जिससे विद्यार्थियों की पढाई में निखार आऐगा . नए व्यापार के लिए भूमि आदि की खरीद फरोख्त कर रहे हैं, तो प्रातः 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 के मध्य करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. दीपावली के अवसर पर नए स्टार्टअप में किसी पार्टनर का जुड़ना ठीक रह सकता है. आप की योग्यता और कार्यशैली को देखकर विरोधी भी प्रशंसा करने के लिए विवश हो जाएंगे. सितारे आपके पक्ष में होने से अच्छा लाभ मिल सकता है. इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा. वर्कस्पेस पर बॉस और सहकर्मियों का सहयोग आपके कार्य को गति देने में सहायक होंगे. दीपावली पर कुछ लोग गांव जाकर महालक्ष्मी पूजन करना चाहेंगे, ये ट्रेवल आपके कुटुंब में कई रिश्ते संवारने वाला हो सकता है. विद्यार्थियों की किसी पुरानी बात को लेकर मित्रों के साथ मनमुटाव की संभावना रहेगी. झुखाम की समस्या से परेशान रहेंगे.
दिवाली उपाय- रात्रि के समय गाय के घी से निर्मित ज्योत जलाएं तथा लक्ष्मी पूजन के समय कमलगट्टे की माला लक्ष्मी जी को अर्पित करें ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते है व सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
मिथुन राशि- चन्द्रमा चौथे घर में विराजमान है. जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. आपके बिजनेस में कुछ उतार-चढाव आ सकते है, आप अपने सहकर्मियों को इस कठिन समय मे उत्साहवर्धन करते रहें. कार्य क्षेत्र में आपकी उपस्थिति बहुत जरूरी है. कर्मचारियों की वजह से कोई नुकसान होने की आशंका है. व्यवसाय से संबंधित गतिविधियों में अथवा किसी मीटिंग में महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक चर्चा हो सकती है. वर्कस्पेस पर काम में बोरियत महसूस होती रहेगी. दीपावली पर कुछ चिंताओं से घिर सकते हैं, अभी भी पर्सनल प्रॉब्लम का हल ढूंढने में लग जाइए. विद्यार्थियों को धैर्य से अपने अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभ्यासरत रहना होगा, जो आसान नहीं होगा. लक्ष्य निर्धारण अदृष्य को दृष्य बनाने के लिए पहला कदम है.
दिवाली उपाय- की रात्रि के समय गाय के घी से निर्मित ज्योत जलाएं तथा लक्ष्मी पूजन के समय जटायुक्त नारियल का उपयोग करें व माता को यह नारियल अर्पित करें ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है.
कर्क राशि- चन्द्रमा तीसरे भाव में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी. फेस्टिव सीजन में आप अपनी दमदार रणनीति से बिजनेस और जिन्दगी में खुशियों की दीवाली लाकर बता ही देंगे. व्यापार में समय की गति आपके पक्ष में है. आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. अपने तेज दिमाग और चतुराई का इस्तेमाल करने से आपको व्यापार में सफलता के साथ अच्छा फायदा होगा. लेकिन आप अपनी सफलता का ढिंढोरा न पिटे. सब कुछ जीता जा सकता है संस्कार से! जीता हुआ भी हारा जा सकता है अहंकार से. इस दिपावली पर पूरे ऑफिस का खास रोशनी और सुंदर बनाने की आपकी कोशिश रहेगी. दीपावली का असली मजा तो परिवार के साथ ही है. गृहस्थ जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी. आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत समय बिताएंगे. विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में अच्छे नतीजों की प्राप्ति होगी. सेहत को लेकर सचेत हो जाएं.
दिवाली उपाय- पूजन में पीले चंदन और केसर का उपयोग करना चाहिए. साथ ही भगवान विष्णु को त्रिकोण आकृति में बना पीले रंग का झंडा भेंट करें इससे भाग्य में वृद्धि होगी व आपको कर्ज से मुक्ति प्राप्त होगी.

सिंह राशि- चन्द्रमा दूसरे भाव में रहेगे जिससे फाइनेंस से होगा लाभ. दीपावली पर अपने वर्कप्लेस पर महालक्ष्मी पूजन का प्लान सफल रह सकता है. आपके लिये आर्थिक रूप से यह समय अच्छा कहा जा सकता है. दीपावली पर आपके कुछ बढ़िया निर्णय आपको औरों से आगे और अलग रखेंगे. आपकी कोई महत्वपूर्ण इच्छापूर्ति होने की प्रबल संभावना है. जीवन की बारीकियों पर गंभीरता से मूल्यांकन करेंगे. तथा यह परिवर्तन आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगा. आपको कोई अच्छा जॉब ऑफर मिल सकता है. इस दीवाली में आपको अपने बॉस की तरफ से उपहार के रूप में तरक्की दी जा सकती है. दाम्पत्य जीवन में भी प्रेम बढ़ेगा और परिवार भी तनाव से निकलकर शांति के पथ पर आगे बढ़ेगा. विद्यार्थियों के लिए दिन सफलतादायक रहेगा. सेहत के लिए योग-प्राणायाम का सहारा ले. “आप कौन हैं इस बारे में जानने के लिए योग ही एक अवसर है.

दिवाली उपाय- रात्रि के समय घर के मुख्य द्वार पर घी के दीपक जलाएं तथा लक्ष्मी पूजन के समय जटायुक्त नारियल का उपयोग करें व माता को यह नारियल अर्पित करें इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा व समृद्धि प्राप्त होगी.
कन्या राशि- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास बना रहेगा. दिवाली फेस्टिव सीजन में डिजाइनिंग, गारमेंट आदि क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पूरे जोश और उत्साह से व्यस्त रहेंगे. कोई पारिवारिक यात्रा का भी कार्यक्रम बन सकता है. किसी काम को पूरी हिम्मत व लगन से अंजाम देने से अनुकूल परिणाम हासिल होंगे. सामूहिक गतिविधियों में भी योगदान देने से पहचान बढ़ेगी. सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके सारे काम आसानी बनते चले जाएंगे. दीपावली पर आप पास और दूर, छोटे बड़े हर तरह के ट्रेवल को टालना चाहेंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा. विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में लगन से लगे रहेंगे. जो काम सच्ची लगन से किया जाए उसमें सफलता अवश्य मिलती है. स्वास्थ्य के सितारे अनुकूल लग रहे हैं.

दिवाली उपाय-रात्रि में पूजा के समय श्री यंत्र का पूजन करना चाहिए व लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए साथ ही जीवनसाथी को सोने से बनी कोई भी वस्तु गिफ्ट में दें.
तुला राशि- चन्द्रमा 12वें भाव में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ. व्यवसायिक परेशानियां अभी बनी रहेंगी. हालांकि आप समस्याओं को हल करने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहेंगे. इस समय व्यवसाय में टीमवर्क बनाकर रखना जरूरी है. इससे आपका कार्य भार हल्का होगा. वर्कप्लेस पर आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. युवाओं को अपने करियर में उन्नति के उचित अवसर मेहनत करने पर ही प्राप्त हो सकते है. आप में से कुछ को पेशेवर मोर्चे पर समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में मानसिक तनावों को हावी ना होने दें. जल्दबाजी में कोई काम ना करें. आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम, स्नेह और राहत की कमी महसूस होगी. प्रेम की शक्ति नफरत की ताकत से हजारों गुना प्रतिभाशाली होती है. विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
दिवाली उपाय- रात्रि में माँ लक्ष्मी के मंत्रो की 11 माल जप करें साधक को समस्त नवैध सामग्री देवी के चरणों में निवेदित करनी चहिए तथा लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए.
वृश्चिक राशि- चन्द्रमा 11वें भाव में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पुरा करे. काम और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा. दीपावली पर बिजनेस रणनीति में बदलवा करें, आप भरपूर लाभ पा सकते हैं. आप अपने लक्ष्य को भी हासिल करने में कामयाब रहेंगे. दीपावली का त्यौहार आपके जॉब के जरिये कोई बड़ी खुशी लाएगा. काम के सिलसिले में अच्छा दिन रहेग. आप काफी मेहनत करेंगे. दीपावली पर परिवार से प्यार और स्नेह बढ़ेगा. शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी का साथ और भरोसा महसूस होगा और आप साथ में घूमने जाएंगे. लेकिन बाहर के खान-पान से दूरी बनाएं रखें. निर्णय की समस्या परेशान कर सकती है. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे.
दिवाली उपाय- रात्रि में मां लक्ष्मी जी को पूजा के समय कमल के पुष्प अर्पित करते हुए श्री सुक्त का पाठ तथा लक्ष्मी मंत्र जाप करना चाहिए लक्ष्मी जी की उपासना श्रेष्ठ फल प्रदान करती है.

धनु राशि- चन्द्रमा दशम भाव में रहेगा जिससे जॉब में आऐगा अच्छा बदलाव. वासी और सुनफा योग के बनने से व्यवसाय में अधिक लाभ कमाने के संयोग है साथ ही साझेदारों के साथ आपके संबंध और प्रगाढ़ होंगे. जॉब में कोई खास खबर या ऑफर आपको मिल सकता है. ऑफिस या वर्कप्लेस पर अधिकतर लोग दिपावली बोनस या गिफ्ट पा सकते हैं. किसी समान विचारधारा के व्यक्ति से मुलाकात होगी जोकि आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहेगी. परिवार में प्यार बना रहेगा आपकी दिनचर्या कहीं आड़े आ सकता है. विद्यार्थियों को अपने कामों में लगे रहेंगे, हालांकि उनको ऐसा कई बार लग सकता है की मंजिल अभी उनसे काफी दूर है.
दिवाली उपाय- रात्रि में मां लक्ष्मी को पान का पत्ता भेंट करना चाहिए. पान के पत्ते पर रोली से लक्ष्मी मंत्र लिखकर उसे माँ लक्ष्मी को अर्पित करने से सुख व सौभाग्य की प्राप्ति होती है साथ ही भय और विघ्न से भी छुटकारा मिलता है.
मकर राशि- चन्द्रमा नवम भाव में रहेगा, जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. बड़ा या छोटा किसी भी लेवल पर, दीपावली पर आपकी नया बिजनेस लॉंच कर सकते हैं. सर्वामृत योग के बनने से बिजनेस में परिस्थिति अनुकूल है. काफी समय से चल रही कोई कार्य बाधा दूर होने से राहत मिलेगी. किसी शुभ समाचार के मिलने से घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा. आप मानसिक शांति को ज्यादा महत्व देंगे. टीम वर्क में आपका उचित प्रदर्शन रहेगा. तथा आप की कार्य क्षमता की भी सराहना होगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. जिस मनुष्य में आत्मविश्वास नहीं है वह शक्तिशाली होकर भी कायर है और विद्वान होकर भी मूर्ख है.अपने नेटिव प्लेस पर दीपावली को पूरे कुटुंब के साथ मनाने की आपकी इच्छा इस बार पूरी हो सकती है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में रूचि ले पाएंगे जो की उनके सुखद भविष्य की नींव है. शरीर में जकड़न की समस्यां से आप परेशान रहेंगे.
दिवाली उपाय- रात्रि में पूजन के उपरांत श्री फल को लाल वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी में रखना चाहिए. इससे धन में वृद्धि व घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

कुंभ राशि- चन्द्रमा आठवें घर में गोचर कर रहा है.जिससे ददियाल से आऐगी अच्छी खबर. इस समय बिजनेस में आवेश और भावुकता में लिया गया निर्णय नुकसानदायक रह सकता है. इसलिए बहुत ही ठंडे दिमाग से निर्णय लेने की जरूरत है. कार्य विस्तार संबंधी योजनाएं मूर्त रूप लेंगी. नौकरी में अपने काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करें. वर्कस्पेस पर विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी और एक नई रणनीति बनानी होगी. लोगों की सोच से चलोंगे, तो अपने आप को छलोगे, और अपनी सोच से चलोगे, तो फलों के समान खिलोगे. दीपावली के अवसर पर अपने गांव की यात्रा के योग बनते-बनते रह जाएंगे. विद्यार्थियों को कुछ नहीं सूझेगा कि वो क्या करें और क्या न करें. तनाव की स्थितियां बनेंगी जिसका सीधा असर आपकी सेहत पर दिखेगा.
दिवाली उपाय- रात्रि में लक्ष्मी पूजन के साथ ही देवी का जागरण करना चाहिए तथा गणेश जी को सिंदूर अर्पित करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि व व्यापार में धन की प्राप्ति होती है.
मीन राशि- चन्द्रमा 7वें भाप में रहेगा, जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेगे अच्छे. दिवाली पर अपनी शार्प सोच और नपे-तुले नजरिए से फेस्टिव सीजन मार्केटिंग का लाभ उठाएं. प्रातः 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा. बिजनेस करने वालों को ऑनलाइन बिजनेस से सुखद नतीजे प्राप्त होंगे. कामों में सफलता मिलेगी. नौकरी में चली आ रही परेशानियों से राहत मिलेगी. परिवार का माहौल भी बढ़िया होगा और आपकी इनकम भी अच्छी रहेगी. आप खुद के लिए समय निकालेंगे और दिल से हल्का महसूस करेंगे. दीपावली पर जीवनसाथी की इच्छा से कुछ धमाकेदार करने में आप पूरा सहयोग करेंगे. विद्यार्थी मित्रों को फोन पर अपने दिल का हाल सुनाएंगे. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. दुनियां के लिए आप एक व्यक्ति है. लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनियां है, आप अपना ख्याल रखें.
दिवाली उपाय- माँ लक्ष्मी के मंदिर में सुगंधित धूप एवं अगरबत्ती का दान करते हुए मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि व व्यापार में धन की प्राप्ति होती है.