नापासर टाइम्स। कस्बे में सोमवार शाम को साढ़े सात से आठ बजे तक अलग अलग जगहों पर शुभ मुहूर्त में होलिका दहन हुआ,चोतीना कुंआ,शिव सनातन संस्कृत पाठशाला के आगे,गांधी चौक,नेहरू चौक,हरिरामपुरा,रेलवे स्टेशन काली माता मंदिर के आगे,नारसीसर बास सहित अनेकों जगह होलिका दहन हुआ,बड़ी संख्या में लोग पहुंचे,कहीँ चंग की थाप पर होली के गीत गाते रसिये तो कही पर डीजे पर बजते होली के गानो पर झूमते हुए होलिका दहन स्थलों पर त्योहार की खुशियां छाई,बाजार में भी रौनक रही। नेहरू चौक में होलिका दहन के अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने भी शिरकत की,लोगो को होली की बधाई दी,चोतीना कुंआ क्षेत्र में प्रधान लालचन्द आसोपा भी होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल हुए,सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर नापासर में शुभ मुहूर्त में हुआ होलिका दहन,छाया त्योहार का हर्षोल्लास,देखे फोटोज