उत्साह और उमंग के साथ मनाया होली का त्योंहार,गांधी चौक में सम्पन्न हुआ डांडिया महोत्सव

नापासर टाइम्स। कस्बे में रंगों का त्योंहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई,कस्बे में अनेकों स्थानों पर गुरुवार रात को होलिका दहन हुआ,गांधी चौक में मित्र मंडली द्वारा आयोजित डांडिया महोत्सव में चंग धमाल हुआ,डांडिया देखने भीड़ उमड़ी,सयोंजक रामस्वरूप माली ने बताया कि अब हर वर्ष गांधी चौक में होली के अवसर पर डांडिया का कार्यक्रम होगा,शुक्रवार सुबह माहेश्वरी समाज ने डीजे पर होली खेलते हुए प्रभात फेरी निकाली,कस्बे में रामा श्यामा का दौर चला,दोपहर बाद घरों व चोक चौराहों पर युवकों ने होली खेली,क्षेत्र में शांति रही।