नवरात्रा पर सींथल में हिंगलाज माता की निकली भव्य शोभा यात्रा, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

नापासर टाइम्स। नापासर के निकटवर्ती गांव सिंथल में शारदीय नवरात्रि की पंचमी को करणी माता मंदिर से शाम को हिंगलाज माता की भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई, शोभा यात्रा में ऊंट पर लोग हाथो में माता की ध्वजा लिए हुए थे एवं मां हिंगलाज की झांकी को विशेष रथ पर बिठाया गया। इस शोभा यात्रा का सींथल वासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुए गुलाल से भव्य स्वागत भी किया,सींथल कस्बे से हिंगलाज माता का मंदिर छ किलोमीटर की दूरी पर ऊंचे धोरे पर स्थित है,मां हिंगलाज के दर्शन करने के लिए महिलाओ में होड़ सी मची हुई थी,डूंगरदान चारण ने बताया की हर वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी मां के दरबार में डॉक्टर कुलदीप बीठू एवं पूर्व सरपंच शशिकरण बीठू ने प्रसाद का आयोजन किया,आस पास के क्षेत्र में सिर्फ सींथल में एकमात्र हिंगलाज माता का मंदिर होने की वजह से कोने कोने से भक्त भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए ,ग्रामीणों द्वारा जगह जगह शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई,रमेशदान ने बताया की इस शोभा यात्रा में कोई पैदल कोई गाड़ियों में चल कर मां हिगलाज के दरबार में शीश झुकाने पहुंचा, शोभा यात्रा के बाद मंदिर में भव्य आरती,ज्योत का आयोजन हुआ।