सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियो की करे मदद,समय से पहुंचाए अस्पताल,मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना के तहत मिलेंगे 5000 रु व प्रशस्ति पत्र

    नापासर टाइम्स। सड़क पर कहीं दुर्घटना घटित होने पर घायल व्यक्तियों की मदद कर समय पर अस्पताल पहुंचाने पर न केवल इंसानियत का फर्ज अदा होगा बल्कि राज्य सरकार की तरफ से 5000 रु नगद व मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर का प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा,इस सबन्ध में पुलिस महानिदेशक जयपुर की तरफ से समस्त जिला पुलिस उपायुक्त व समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए है, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 के बिन्दु संख्या 330 जीवन रक्षक योजना (IRY) का गठन कर गम्भीर घायल व्यक्तियों को समय से अस्पताल पहुंचाकर जीवन बचाने वाले भले व्यक्ति को 5 पाँच हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिये जायेगें, वर्ष 2022 में पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना, घायल, मृतक में क्रमशः 15,19,14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, उच्चतम न्यायालय की कमेटी द्वारा दुर्घटना में होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत करने के निर्देश है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए किय जा रहे प्रयासों में गंभीर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के मददगार (गुड सेमेरिटन) को नगद पुरुस्कार व प्रशंसा पत्र राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे है। जिससे की आमजन में इसके प्रति जागरूकता बढे, आमजन सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति की अधिक से अधिक मदद कर सके।