नापासर में गुरुवार शाम को तेज बारिश,आधे कस्बे में कम तो आधे में जमकर बरसे बादल,मुख्य रास्तों पर जलभराव से हुई परेशानी*

नापासर टाइम्स। गर्मी व उमस से बेहाल आमजन को गुरुवार शाम को हुई तेज बारिश से राहत मिली है,गुरुवार शाम को आधे कस्बे में जहाँ मध्यम बारिश हुई वहीं आधे कस्बे में तेज बरसात हुई जिससे कस्बे में अनेकों स्थानों व आम रास्तों पर जलभराव हो गया,कस्बे में गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय के मेन गेट के आगे निकासी के अभाव में बरसाती पानी भर गया है देशनोक रोड़ सुभाष क्लब के आगे बरसाती पानी का भराव हो गया है,यहां पर ग्राम पंचायत द्वारा अभी अभी नई सीवरेज लाइन डाली गई है,1 इंच की पाइप लाइन डाली गई,फिर भी यहां पर जलभराव हो गया है,चेम्बर जाम हो गए,चेम्बरो के ढक्कन उखड़ गए,यहां के दुकानदारो ने बताया कि वर्षों से यहां पर जलभराव की समस्या बनी हुई है,सीवरेज लाइन डालने के बावजूद वही हालात है,रामसर रोड़,स्टेशन रोड़ पर नीमड़ी वाला सदन के आगे भारी जलभराव है,मुख्य सड़क पर आवागमन में वाहन चालकों को घोर परेशानी उठानी पड़ रही है,प्रशासन द्वारा स्थायी उपाय नही करने से कस्बेवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,कई जगह जलजीवन मिशन योजना के तहत डाली गई पेयजल लाइनों,सीवरेज के कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढों को नही भरने से उनमें भी पानी भरता है,जिससे वाहन चालकों राहगीरों को दिक्कतें उठानी पड़ती है।