नापासर टाइम्स। बीकानेर में गुरुवार देर रात से सुबह तक लगातार हो रही बारिश के बाद जिला कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। कलेक्टर नमृता वृष्णि ने दैनिक भास्कर से कहा कि दोपहर दो बजे तक लगातार बारिश हो सकती है, ऐसे में बच्चों का वापस घर जाना मुश्किल होगा। ऐसे में स्कूल जिम्मेदारी से अभी बच्चों को घर पहुंचायेंगे। उधर. खाजवाला में बाढ के हालात बन रहे,जहां सड़कों पर दो से तीन फीट पानी पहुंच गया है। बीकानेर में रात करीब तीन बजे से बारिश शुरू हो गई। ये बारिश सुबह नौ बजे तक भी लगातार चलती रही। रिमझिम बारिश के बाद अब तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने भी बीकानेर में लगातार बारिश की आशंका जताई थी। जिसके चलते कलेक्टर और एसपी दोनों ने निचले क्षेत्रों का दौरा किया,कलेक्टर ने सभी स्कूल संचालकों को आदेश दिए कि बच्चों की छुट्टी नहीं करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में स्कूल संचालकों में अफरातफरी हो गई, क्योंकि बच्चों को बारिश में छोड़ना भी मुश्किल था। बाद में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि स्कूल जिम्मेदारी के साथ बच्चों को छोड़ेंगे ताकि कोई अनहोनी नहीं हो।
खाजूवाला में बाढ़ के हालात
उधर, खाजूवाला में बाढ़ के हालात हो गए हैं। यहां डिग्गी, तालाब सब लबालब हो गए हैं। पानी अब खाजूवाला तहसील के मोहल्लों में घुस गया है। जहां एक-दो फीट पानी होने से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। खाजूवाला के तहसील कार्यालय, सिंचाई कॉलोनी, पटवार कॉलोनी, चमड़िया कॉलोनी सहित शनि मंदिर, शिवा गर्ल्स कॉलेज सहित निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गए हैं। तहसील कार्यालय के आगे दो फीट पानी है। शिवा गर्ल्स कॉलेज के सामने वाटर वर्क्स की डिग्गी ओवरफ्लो हो गई है। पानी मोहल्लों में घुसने लगा है।