बीकानेर में गर्मी बरकरार, बारिश की उम्मीद नहीं: तीन दिन से चालीस पार है दोपहर का तापमान,गर्मी से बेहाल

नापासर टाइम्स। बीकानेर में लगातार तीसरे दिन तापमान चालीस डिग्री के आंकड़े को पार करके अब 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है। वहीं गर्मी बढ़ने से बिजली की खपत ज्यादा हो रही है, ऐसे में विद्युत विभाग कटौती पर रहा है। तापमान में बढ़ोतरी का ये सिलसिला अगले कुछ दिन जारी रह सकता है। चिंता की बात ये है कि आने वाले दिनों में बारिश से राहत की कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है।

बीकानेर में पिछले चौबीस घंटे में तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसका असर शहर की सड़कों पर देखने को मिला, जहां दोपहर और इसके बाद भी सड़कें सूनी रही। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही एक बार फिर कम हो गई है। रात का तापमान भी राहत नहीं दे रहा है। तीस डिग्री सेल्सियस के आसपास रात का न्यूनतम तापमान रहा है, जिससे गर्मी का अहसास बना रहता है।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। बीकानेर में बारिश को लेकर विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है। वहीं शनिवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिसमें अलवर, भरतपुर और धौलपुर सहित आधा दर्जन जिले शामिल है।

बारिश नहीं होने और तापमान में लगातार बढ़ोतरी के चलते बीकानेर में बिजली संकट का असर दिख रहा है। पिछले दो दिन से शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग दो-दो घंटे कटौती कर रहा है। रख रखाव के नाम पर हो रही इस कटौती से आधा शहर प्रभावित हो रहा है।