नापासर टाइम्स। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शीला केके की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को भावभीनी विदाई दी गई,मूल रूप से केरला की शीला केके 23 सालों से स्टाफ नर्स के रूप में नापासर अस्पताल में ड्यूटी पर थीं,अपनी 40 सालों की सरकारी नोकरी में शीला ने 23 साल नापासर अस्पताल में गुजारे है,23 सालों में हजारो महिलाओ का सुरक्षित प्रसव करवाया है,उनकी सादगी,विनम्र व्यवहार और कार्यकुशलता ने एक अमिट छाप छोड़ी है, शनिवार को उनकी सेवानिवृत्ति पर अस्पताल के चिकित्सको सहित सभी कर्मचारियों व नागरिकों द्वारा उनके सम्मान में विदाई पार्टी दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर,सीएचसी प्रभारी डॉ दीपक मीणा,डॉ डोनी राठी,डॉ ललित पांडिया,डॉ नन्दकिशोर मेघवाल,नर्सिंग अधिकारी ओमप्रकाश कुम्हार,मांगीलाल प्रजापत,श्री किशन सेवग,एएनएम भगवती,रामप्यारी,पूजा सैनी,स्टाफ के कन्नू गहलोत,कौशल तँवर,जसवंत दैया,ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार,स्वर्णकार समाज के गोपीकिशन सोनी,प्रकाश धामा सहित नागरिक व कर्मचारी उपस्थित रहे। सीएचसी स्टाफ की तरफ से शीला के के को स्मृति चिन्ह व डिजिटल लॉकर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर ने कहा कि स्टाफ नर्स शीला ने अपनी पूरी सेवा बेदाग और अनुशासन के साथ पूरी की। ड्यूटी के दौरान नियमित और समय से पहले पहुंचना उनकी खासियत थी। अस्पताल में काम करते हुए उन्होंने अपने सीनियर को अपने काम से कभी निराश नहीं किया। साथ ही फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ उनका पारिवारिक संबंध बना रहा, जिसका फायदा विभाग को भी मिला। उनके अच्छे समन्वय के कारण सभी विभागीय योजनाएं सफल रहीं। शीला केके ने अस्पताल स्टाफ और सभी नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी 23 सालों की नापासर अस्पताल में ड्यूटी बहुत शानदार रही,सभी का सहयोग मिला,अपनेपन का अहसास रहा जिसे वो कभी नही भुला पाएगी।